इंदौर
जायका बिगाड़ने लगा टमाटर, आवक कम होने से 50 रु प्रति किलो तक पहुंचे दाम –

इंदौर : आम आदमी के किचन का जायका बढ़ाने वाला टमाटर अब जायका बिगाड़ने लगा है. दरअसल, टमाटर के दाम तेजी से बढ़ते चले जा रहे हैं. इंदौर में तो टमाटर के दाम 50 रु प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. इसका प्रमुख कारण है उत्तर प्रदेश व राजस्थान से इंदौर पहुंचने वाले टमाटरों की आवक बंद होना. दरअसल, टमाटर बारिश होने के चलते इंदौर की मंडियों में नहीं पहुंच पा रहे हैं.
यूपी राजस्थान का टमाटर इंदौर नहीं पहुंचने से महाराष्ट्र के नासिक सहित अन्य जगहों से टमाटर यहां आ रहा है. यही वजह है कि टमाटर काफी महंगा पड़ रहा है और आम आदमी की जेब पर भारी पड़ रहा है.

Subscribe to my channel



