सफेद बाल वाले फूफा ट्रंप को झुकाने के लिए अमेरिकी ब्रांड का बहिष्कार जरूरी: कैलाश विजयवर्गीय –

इंदौर: भारत के खिलाफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के खिलाफ अब भाजपा नेताओं ने ट्रंप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश से हुई है जहां भाजपा नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने डोनाल्ड ट्रंप को सफेद बाल वाला फूफा बताते हुए देश के युवाओं से अमेरिकी ब्रांड मैकडॉनल्ड के अलावा पिज्जा बर्गर बनाने वाली अमेरिकी कंपनियों के बहिष्कार का आह्वान किया है.
‘युवा सिखा सकते हैं अमेरिका को सबक’
इंदौर के एक निजी स्कूल में शुक्रवार को आयोजित युवा संसद समारोह में सैकड़ों युवाओं के बीच मंत्री कैलाश विजवर्गीय ने कहा कि “आजकल यदि हमें कुछ खाना पीना हो तो हम मैकडॉनल्ड में बैठकर अच्छा महसूस करते हैं लेकिन वह फूफा ट्रंप टैरिफ लगाकर हमको धमकाने की कोशिश कर रहा है. भारत में जितनी आबादी युवाओं की है उतनी ही आबादी पूरे अमेरिका की है. यदि युवा सोच ले कि अमेरिका को सबक सीखना है तो अपने शौक मैं बदलाव करना पड़ेगा, अपनी लाईकिंग को बदलना होगा. इस देश के युवा अमेरिका को सबक सिखा सकते हैं.”
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि “हम पिज्जा-बर्गर की जगह इंदौर के राऊ के बड़े समोसे खाएंगे, पोहा खाएंगे. हम स्टारबक्स में क्यों जाएं, हम प्रफुल्ल भाई की चाय क्यों नहीं पिएं, यही हमारे स्टेटस सिंबल है. अब हमने तय कर लिया कि अमेरिका को सबक सिखाना है तो सफेद बाल वाले फूफा ट्रंप को झुका सकते हैं और भारत की महा विजय हो सकती है.”
कैलाश विजयवर्गीय ने युवाओं से मुखातिब होकर कहा “सभी युवा अब अमेरिका के पिज्जा को छोड़कर इंदौर वाला देसी पिज्जा खाओ. पिज्जा हट छोड़ो क्योंकि हम स्वावलंबी बनकर ट्रंप को झुका सकते हैं. यदि हम हमारे खानपान, वेशभूषा, धर्म ग्रंथ और मिट्टी से प्यार करना सीख गए तो पूरी दुनिया को झुका सकते हैं. हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना होगा और इसलिए हमें विदेशियों के पैरों पर खड़े होकर चांद नहीं छूना है. अपनी जमीन और अपनी लंबाई को बढ़ाएंगे और चांद को छुएंगे यह संकल्प लेना होगा.”

Subscribe to my channel



