श्योपुर जिले में किसानों के बिजली बिल में राहत देने केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र
भाजपा मंडल महामंत्री राकेश धाकड़ ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मिलकर की थी मांग, कहा खरीफ की फसल खराब होने से किसान संकट में है

श्योपुर : इस वर्ष अति वृष्टि होने के कारण मध्य प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में खरीफ की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है , फसल के खराब हो जाने से किसान परेशानियों से जूझ रहा है । वही बात सूबे की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र की की जाए तो इस क्षेत्र में भी इस बार रिकॉर्ड बारिश होने के चलते खरीफ की फसल पूरी तरह से खराब हो गई लिहाजा किसान संकट में है और इसी संकट को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री राकेश धाकड़ ने बीते दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर उन्हें एक पत्र सोपा , राकेश धाकड़ ने पत्र में सिंधिया से मांग करते हुए लिखा कि अत्यधिक वर्षा के कारण किसानों की खरीफ की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है ऐसे समय में किसानों के द्वारा बिजली के बिल का भुगतान करने में परेशानी हो रही है , अतः आपसे अनुरोध है कि खरीफ की फसल की बर्बादी को देखते हुए और किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए किसानों को बिजली बिल में राहत प्रदान करने हेतु प्रयास किए जाएं ।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंडल महामंत्री राकेश धाकड़ के पत्र को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर जिला श्योपुर को पत्र लिखा है, पत्र में सिंधिया ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि मंडल महामंत्री राकेश धाकड़ का पत्र मुझे प्राप्त हुआ है जिसमें उन्होंने किसानों के बिजली बिल राहत की बात कही है । आपसे अनुरोध करूंगा कि बिजली बिल राहत में उचित कार्यवाही करने की कृपा करें । आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री राकेश धाकड़ लगातार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलते रहे हैं इससे पूर्व उन्होंने सहसराम कृषि उपज मंडी सहसराम से सारंगपुर सड़क और भी कई मुद्दों को लेकर सिंधिया को पत्र सोपा था।

Subscribe to my channel



