सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक मदन ने छोड़ी भाजपा
भाजपा छोड़कर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में ली कांग्रेस की सदस्यता

ग्वालियर : टिकिट वितरण के बाद भी चुनावी मौसम में दल बदल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार एक पार्टी से दूसरी पार्टी में नेताओं का आना जाना लगा हुआ है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले नेता अब घर वापिसी करने लगे हैं । जानकारी के अनुसार अब केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों का उनसे मोहभंग होने लगा है। लगातार बड़ी तादाद में उनके समर्थक भाजपा छोड़ घर वापसी में लगे है। चुनावी साल में बड़ी संख्या में सिंधिया समर्थकों ने भाजपा को अलविदा कह दिया है। ग्वालियर में सिंधिया के कट्टर समर्थक पूर्व विधायक मदन कुशवाह ने भाजपा को अलविदा कह दिया है ।
जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक मदन कुशवाह ग्वालियर ग्रामीण से टिकट की मांग कर रहे थे परंतु केन्द्रीय मंत्री सिंधिया अपने इस समर्थक को टिकट नहीं दिला पाये। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एक बार फिर अपने समर्थक मंत्री भारत सिंह कुशवाह को टिकट दिलवाने में सफल हो गये। टिकट वितरण के बाद से ही मदन कुशवाह नाराज चल रहे थे। आज ग्वालियर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली में उनके समक्ष पूर्व विधायक मदन कुशवाह सहित अन्य नेताओं ने घर कांग्रेस में वापसी की। यह विदित हो कि मदन कुशवाह पहले बसपा में थे और बसपा से ही ग्वालियर ग्रामीण से विधायक रहे इसके बाद सिंधिया के समक्ष कांग्रेस में आये। फिर सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के समय उनके साथ भाजपा में चले गये। आज पुनः कांग्रेस में उन्होंने वापिसी कर ली।

Subscribe to my channel



