सोईं के माली मोहल्ले में 58 घरों में सर्वे कर लार्वा नष्टीकरण की कार्यवाही

श्योपुर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में संचालित किये जा रहे डेंगू पर प्रहार अभियान के तहत आज एमटीएस श्री अरविन्द गर्ग एवं एमपीएस श्री रामअवतार जाटव एवं आशा कार्यकर्त्ता द्वारा मलेरिया और डेंगू नियंत्रण के लिए ग्राम सोईं के माली मोहल्ले में 58 घरों में फीवर और लार्वा सर्वे एवं चलतंजीतनउ का स्पेस स्प्रे किया।
इसी प्रकार सर्वे कन्टेनरो में लार्वा उपस्थित मिलने पर लार्वा नष्टीकरण की कार्यवाही की। साथ ही पानी के गड्डों में लार्वा मिलने पर टीमोफास का घोल डाला गया। इसी प्रकार दल द्वारा घर- घर जाकर कूलर, टंकी पुराने टायर आदि चेक किये गए एवं नागरिकों से अपील की कि घर के बर्तनो में अनावश्यक पानी जमा न होने दें क्योंकि डेंगू और मलेरिया के मच्छर साफ पानी मे पनपते हैं।
मच्छर के काटने पर नागरिकों में मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारी फैलने की आशंका रहती है। साथ ही सर्वे के दौरान दल द्वारा ग्रामवासियों को साप्ताहिक रूप से पानी के बर्तनो, टंकी और कूलर आदि की सफाई करने एवं अपने घरों के आस-पास के गड्डों में अनावश्यक पानी जमा ना होने देने की अपील की और बुखार आने पर शासकीय स्वास्थ्य संस्था पर जाकर खून की जाँच कराने एवं सोते समय मच्छरदानी के उपयोग की सलाह दी।

Subscribe to my channel



