PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
Uncategorized

जनजातीय गौरव दिवस के लिए सभी प्रकार की तैयारियां सुनिश्चित की जावे-मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी के माध्यम से की जिलावार तैयारियों की समीक्षा श्योपुर में वीसी के उद्बोधन का अधिकारियों ने किया अनुश्रवण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 15 नवम्बर को राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित किया जा रहा है। राज्य स्तरीय समारोह भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित किया जावेगा। इसलिए जनजातीय गौरव दिवस के लिए जिला कलेक्टर सभी प्रकार की तैयारियां सुनिश्चित करें। वे आज वीसी के माध्यम से प्रदेश के कलेक्टर्स, संभागायुक्त, विभागीय अधिकारियों को आज संबोधित कर रहे थे।

No Slide Found In Slider.

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी जनजातीय गौरव दिवस को संबोधित करेंगे। इसलिए गौरव दिवस के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जिला कलेक्टर व्यवस्थाएं करे। साथ ही संभागायुक्त इस कार्य की मॉनीटरिंग करें। उन्होने कह कि इस कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि, पीएम आवास सहित अन्य योजनाओं के लाभान्वित हितग्राही भाग लेगें। साथ ही इस समारोह में प्रतिभागियों को लाने के लिए प्रभारी मंत्री, भाजपा के विधायक और जिला अध्यक्ष व्यवस्थाओं को कोर्डिनेट करेेंगे। उन्होने कहा कि राज्य स्तरीय समारोह की भांति आदिवासी बाहुल्य पंचायतो में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जावे। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायतो के पदाधिकारी आमंत्रित किये जावे। साथ ही जनजातीय आदिवासी भाई-बहनों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखने और सुनने की डिटेल व लिंक एडवान्स प्रदान की जावे। इसी प्रकार कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जावे। सोशल मीडिया पर भी आयोजित कार्यक्रम की पोस्ट डाली जावे।

जनजातीय गौरव दिवस 15 नवम्बर 2021 को मनाने के लिए राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर कन्ट्रोलरूम बनाया जावे। जिससे इन कन्ट्रोलरूमों के माध्यम से जानकारियों का आदान-प्रदान किया जावे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की थीम बोकल फॉर लोकल होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलावार प्रतिभागियों को दिये गये टारगेट के अनुसार भोपाल लाने के कार्य की समीक्षा की। साथ ही प्रतिभागियों की संख्या पर चर्चा की। साथ ही प्रतिभागियों को लाने- ले जाने और ठहराने के लिए आवास स्थल पर सहभागियों की नियुक्ति के बारे में जानकारी दी।

इसी प्रकार समारोह में धर्मगुरूओ से भी इस दौरान चर्चा की जावेगी। साथ ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में स्वसहायता समूहों की भागीदारी सुनिश्चित की जावेगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ऐसे आदिवासी भाई-बहन जिनको शासन की योजनाओं का लाभ दिया गया है। उनको भी लाया जावे। उन्होने कहा कि जंबूरी मैदानी में प्रतिभागियो को लाने के लिए सुरक्षित परिवहन व्यवस्था की व्यवस्था की जावे। पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान राशन वितरण की भी व्यवस्था होनी चाहिए। जनजातीय गौरव दिवस के आयोजनों में विभिन्न जनजातीय के वर्गो की उपस्थिति सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस आंनन्द के प्रकटीकरण का माध्यम में उन्होने कहा कि प्रतिभागी जहां भी रूकेगंे। वही पर वापसी कार्यक्रम के बाद होगी। जनभागीदारी से भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जावे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनजातीय गौरव दिवस मनाने के कार्य की समीक्षा वीसी के दौरान एनआईसी श्योपुर में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, प्रभारी एसी आजाक श्री एमपी पिपरैया, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, सीएमएचओ डॉ बीएल यादव, एआरसीएस श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल, बीएमओ कराहल डॉ राजेन्द्र वर्मा, डीएमओ मार्कफेड श्री मनीष नागौरे एवं अन्य विभागीय अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का अनुश्रवण किया। साथ ही दिये गये निर्देशों को आत्मसात किया।

PicsArt_10-26-02.06.05
Chief Editor JKA

FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button