अपर ककैटो डूब क्षेत्र के किसानों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
लंबे समय से डूब क्षेत्र में आने वाली कृषि भूमि और आवासीय क्षेत्र के मुआवजे की कर रहे हैं माँग

श्योपुर : अपर ककैटो परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाले गांवों को विस्थापित कर उनके लिए नवीन कॉलोनी के रूप में बसाहट सरकार की ओर से की गई, कृषि भूमि से लेकर आवासीय क्षेत्र का मुआवजा सरकार की ओर किसानों को वितरित किया जा चुका है, बावजूद इसके कुछ किसान ऐसे हैं जो लगातार तीन साल से नायब तहसीलदार, एसडीएम, और कलेक्टर कार्यालय के चक्कर दर चक्कर इसलिए लगा रहे ताकि उनकी जमीन और मकान का मुआवजा मिल सके ।
जानकारी के अनुसार अपर ककैटो डैम के डूब क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायत नेहरखेड़ा के ग्राम सेहुला, विनेगा, धोविनी और नेहरखेड़ा के कुछ किसानों की जमीन डैम के पूरे भराव हो जाने के कारण प्रतिवर्ष डूब में आ रही है जिसके चलते किसान अपनी खेती नहीं कर पा रहे हैं और ऐसे में उनका जीवन यापन मुश्किल में है । सरकार की ओर से केवल खोखले वादे किए जा रहे हैं और सर्वे की प्रक्रिया के बावजूद अभी तक मुआवजा राशि दिलाने के लिए कोई कार्यवाही प्रशासन की ओर से नहीं की गई है । ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ तो हम खेतों में अपने दो जून की रोटी के लिए फसल नहीं उगा पा रहे हैं दूसरी तरफ दफ्तरों के चक्कर लगाने के कारण मजदूरी भी नहीं कर पा रहे हैं, स्थिति यह हो गई है कि भूखे मरने की कगार पर है, बार बार तहसीलदार और एसडीएम द्वारा गुमराह किया जा रहा है, उक्त दोनों अधिकारियों द्वारा सरकार की ओर से मुआवजा संबंधी फ़ाइल निरस्त हो जाने की बात कहकर मामले को नजरअंदाज किया जा रहा है । आज इसी मामले को लेकर करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय श्योपुर पहुंचे और मुआवजा दिलाए जाने के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।

Subscribe to my channel



