ग्वालियरताजा ख़बरेंमध्य प्रदेश
राज्य मंत्री कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर व्याख्यान कल

डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर व्याख्यान व प्रदर्शनी का आयोजन 12 नवम्बर को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस अवसर पर “भारत का वंचित समुदाय और गांधी लोहिया व डॉ. अम्बेडकर के विचार” विषय पर व्याख्यान होंगे। यह आयोजन 12 नवम्बर को अपरान्ह 4 बजे यह आयोजन जीवाजी विश्वविद्यालय के समीप स्थित भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में होगा।
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से यह आयोजन ओशन एज्यूकेशन एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी संस्था द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में शिक्षाविद्, चिंतक व विचारक भाग लेंगे। साथ ही इस अवसर पर भगवान बुद्ध पर केन्द्रित बुंदेली गीत और कत्थक नृत्य का कार्यक्रम भी होगा।


Subscribe to my channel



