निगमायुक्त ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
कटोराताल पर निगम ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

ग्वालियर। : नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रति रविवार को चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के तहत आज कटोरा ताल पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जलाशय एवं उसके आसपास साफ-सफाई कर गाजर घास भी कटाई गई। इसके साथ ही कटोरा ताल के पार्क को भी साफ सुथरा किया गया। इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने श्रमदान कर शहर वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया तथा लोगों से अपने घरों के साथ ही सार्वजनिक स्थलों को भी साफ व स्वच्छ रखने की अपील की।
नोडल अधिकारी श्री शिशिर श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देश पर निगम के अमले द्वारा प्रत्येक रविवार को शहर के एक जलाशय पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत आज कटोरा ताल के जलाशय एवं आसपास के क्षेत्रों में निगम के अमले द्वारा विभिन्न संसाधनों के साथ साफ सफाई की तथा गाजर घास कटवाई गई। गत रविवार को मोती महल स्थित बैजाताल पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया था।
आज कटोरा ताल पर चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को देखा तथा कटोरा ताल को और अधिक सुंदर, साफ व स्वच्छ बनाने के साथ ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाने के निर्देश दिए।

Subscribe to my channel



