नीटू का नाम मुरैना के अलावा ग्वालियर से भी चर्चा में, एक जगह से तय….

ग्वालियर और मुरैना लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम क्लियर होना बाकी है । ग्वालियर और मुरैना के लिये कांग्रेस पैनल में दो-दो नाम दिल्ली दरबार के सामने हैं । ग्वालियर, मुरैना में भाजपा तो अपने प्रत्याशी काफी समय पूर्व घोषित कर चुकी हैं, लेकिन कांग्रेस अभी तक अपने प्रत्याशियों के नाम पर फाइनल फैसला नहीं कर पा रही है जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद परेशान है और हताश हो रहे हैं। ग्वालियर में पूर्व विधायक प्रवीण पाठक और पूर्व सांसद रामसेवक सिंह बाबूजी के नाम के अलावा सुमावली से भाजपा विधायक राय सत्यपाल सिकरवार उर्फ नीटू का नाम भी शामिल है। इन में से एक नाम घोषित हो जायेगा। कांग्रेस की ग्वालियर में ऐसे युवा को उम्मीदवार बनाना चाहती हैं जिस पर कोई आरोप न हो और स्वच्छ राजनीति का पक्षधर हो। ऐसे में पार्टी की नजर में प्रवीण पाठक सबसे बेहतर प्रत्याशी साबित होंगे।
इसी के साथ ग्वालियर में पूर्व सांसद रामसेवक सिंह बाबूजी का नाम भी आगे बढ़ा है। लेकिन कांग्रेस आलाकमान ग्वालियर में युवा चेहरे के पक्ष में ज्यादा दिखाई देता हैं। वहीं मुरैना में पूर्व विधायक नीटू सिकरवार व पंकज उपाध्याय के नाम अंतिम चरण में है। दोनों में से एक नाम प्रत्याशी के लिये तय होगा। यदि ग्वालियर में प्रवीण पाठक की उम्मीदवारी तय होती हैं तो मुरैना से नीटू सिकरवार को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया जा सकता है। नीटू सिकरवार का नाम ग्वालियर और मुरैना लोकसभा दोनों जगह से प्रमुखता से उठ रहा है। नीटू मुरैना की सुमावली विधानसभा सीट से भाजपा के टिकिट पर विधायक रहे हैं और उनका परिवार लंबे समय से सक्रिय राजनीति का हिस्सा रहे हैं। ग्वालियर , जौरा और सुमावली विधानसभा क्षेत्र में सिकरवार परिवार का दबदबा रहा है। नीटू के पिता गजराज सिंह विधायक रहे हैं, चाचा वृंदावन सिंह मुरैना जिला पंचायत उपाध्यक्ष और वृंदावन के बेटे जनपद अध्यक्ष फिर जिला पंचायत उपाध्यक्ष और नीटू के बड़े भाई डॉ. सतीश सिंह सिकरवार लंबे समय तक नगर निगम ग्वालियर में पार्षद के बाद ग्वालियर पूर्व से लगातार दो बार से विधायक रहे हैं। भाभी डॉ. शोभा सतीश सिंह ग्वालियर नगर निगम में महापौर हैं । सूत्रों की मानें तो ग्वालियर या मुरैना किसी एक सीट से कुछ समय पूर्व भाजपा से कांग्रेस में आए नीटू का नाम तय है और यदि नीटू सिकरवार को टिकिट मिला तो भाजपा को चुनौती मिलना भी तय है ।

Subscribe to my channel



