अवैध शराब के विरूद्ध छापामार कार्रवाही

मुरैना : कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर जौरा में मोहन सिंह पुत्र लखन जाटव की गुमटी, दुकान में दबिश दी गई। जिसकी तलाशी लेने पर 32 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त किए गए।
अवैध शराब बरामद होने से मोहन सिंह पुत्र लाखन जाटव को आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसी के साथ व्रत मुरैना के बागचीनी चौखटा के पास दुपट्टे देवरिया किनारे बनी दुकान में तलाशी लेने पर 29 पाव देसी मदिरा प्लेन के जप्त किए गए। अवैध शराब होने से दिनेश कुशवाह पुत्र मोहन सिंह को गिरफ्तार कर धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस प्रकार संपूर्ण कार्यवाही में कुल 13.5 बल्क लीटर मदिरा जप्त कर कुल 3 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। आबकारी विभाग मुरैना का लगातार सघन गश्त इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगा।

Subscribe to my channel



