ओजस्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अमन पब्लिक स्कूल टीम ने वीलबरा इलेवन को 89 रनों से हराया

पोहरी -: पोहरी कॉलेज ग्राउंड में संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ दिनांक 2 फरवरी से हुआ जिसमे 16 टीमो ने हिस्सा लिया । शुभारंभ राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक पहलाद भारती द्वारा किया गया आपको बता दे कि 16 टीमो के मैच काफी रोमांचक हुए और चार टीमो ने सेमीफाइनल मैच में अपनी जगह बनाई सेमीफाइनल मुकाबले में अमन पब्लिक की टीम ओर राजस्थान देवरी की टीम में कड़ा मुकाबला देखने को मिला । अमन पब्लिक की टीम ने पहले खेलते हुए 16 ओबर में 135 रनों का लक्ष्य रखा ओर अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान की टीम को 80 रनों पर ही रोक दिया और फाइनल में जगह बनाई फाइनल मुकाबला अमन पब्लिक स्कूल ओर पाल इलेवन के बीच हुआ अमन स्कूल की टीम ने पहले खेलते हुए 224 रन बनाए जिसमे अच्छे प्रदर्शन करते हुए अमन स्कूल के कप्तान जग्गू ने 71 रन बनाकर 1 विकेट लिया ओर अच्छे प्रदर्शन के चलते जग्गू मैन ऑफ द मैच रहे । वहीं मैन ऑफ द सिरेज भी जग्गू को दिया गया जग्गू के 71 रनों के बदौलत ही अमन स्कूल की टीम 224 रनों का एक बड़ा टोटल स्कोर खड़ा कर सकी । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वीलबरा की टीम महज 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिससे अमन पब्लिक की टीम ने 89 रनों से फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कराई टूर्नामेंट में प्रथम पुरुस्कार 51000रु एवं द्वितीय पुरुस्कार 21000रु रखा गया था। जिसमे प्रथम पुरस्कार 51000रु फाइनल मैच विजेता टीम जनपद उपाध्यक्ष अरविंद चकराना एव द्वितीय पुरुस्कार 21000रु अमन पुब्लिक स्कूल की संचालिका राजकुमारी शैलेंद्र धाकड़ द्वरा दिया गया फाइनल मैच के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन सुरेश धाकड़ बिछड़ा बर्ग महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सीमा सीमा शिवहरे जनपदउपाध्यक्ष अरविंद धाकड़ आदि मौजूद रहे साथ ही पूरे टूर्नामेंट में सैतान धाकड़ ,एवं शाकिर खान और उनकी समिति के सभी सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही ।

Subscribe to my channel



