पूर्ण वैक्सीनेशन ही कोरोना संक्रमण को रोकेगा- कलेक्टर
कलेक्टर ने दूसरा डोज लगवाने की अपील

श्योपुर : कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में कोविड-19 के अंतर्गत द्वितीय डोज से छूटे हुए व्यक्तियों को टीका लगवाने के लिए 17 नवम्बर 2021 को टीका लगवाने की व्यवस्था निर्धारित टीकाकरण केन्द्रो पर की गई है। महाटीकाकरण अभियान के अंतर्गत समय पर समस्त हितग्राहीयो को दूसरा डोज लग सके। जिसके लिए टीकाकरण टीम घर -घर जाकर नोडल अधिकारियों की निगरानी में टीकाकरण करेगी।
सीएमचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि जिले में 01 लाख 84 हजार लोगों ने अपना दूसरा डोज लेकर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित कर लिया है। पूर्ण टीकाकरण ही जिले में कोरोना संक्रमण को आने से रोका जा सकता है। आने वाले सीजन में कोरोना संक्रमण के बढने का खतरा बढ सकता है इसलिए प्रत्येक हितग्राही को अपना समय पर पूर्ण टीकाकरण करवाना आवश्यक है।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने आम नागरिकों से अपील है कि जीवन की सुरक्षा ही हमारी सबसे बढी जिम्मेदारी है इसलिए प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी ही सभी का पूर्ण टीकाकरण करवाने में अपना सहयोग दें। इस अभियान के तहत 106 टीम वैक्सीनशन करेगी। जिसमें ब्लॉक विजयपुर में 33, कराहल ब्लॉक में 27, श्योपुर बडोदा में 39 एवं जिला मुख्यालय पर 9 टीम वैक्सीनेशन का कार्य करेगी। इस महाअभियान के क्रियान्वयन के लिए 33 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। प्रत्येक नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आपके अधीनस्त प्रति टीम 200 लोगों को द्वितीय डोज लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यह जवाबदारी लक्ष्य की पूर्ति की दिशा में नोडल अधिकारी की होगी।

Subscribe to my channel



