अधीक्षक ने डीन को लिखा पत्र, आयुक्त ने दिए जाँच के आदेश
मामला जयारोग्य के ट्रॉमा सेंटर से निजी अस्पताल में मरीज भेजने का है

ग्वालियर : जयारोग्य अस्पताल समूह के अधीक्षक डॉ. आर. के. एस. धाकड़ ने गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ समीर गुप्ता को पत्र लिखा है, पत्र में डॉ. धाकड़ ने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने मरीज को जयारोग्य से निजी अस्पताल माँ शीतला हॉस्पीटल में भेजने को लेकर शिकायत की है । जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल मरीज राजाराम यादव जो कि ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हुआ था जिसे स्टाफ द्वारा गुमराह कर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें डॉ और पैरामेडिकल स्टाफ की भूमिका संदिग्ध है । डॉ धाकड़ ने डीन को लिखे पत्र में कहा है कि इस प्रकार के प्रकरण से अस्पताल और अस्पताल प्रबंधन की न केवल छवि धूमिल हो रही है बल्कि गरीब मरीजों को छला जा रहा है, उन्होंने डीन से आग्रह किया है कि यथाशीघ्र दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए ।
आपको बता दें कि जयारोग्य अस्पताल से माँ शीतला हॉस्पीटल में जिस मरीज को रैफर किया गया था वह कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का कार्यकर्ता था । मामले को लेकर विधायक द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी शिकायत की गई । मामला जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक के संज्ञान में आते ही अधीक्षक डॉ. आर. के. एस. ने ततपरता दिखाते हुए डीन को कार्यवाही हेतु पत्र लिखकर अवगत कराया । उक्त पत्र को संज्ञान में लेकर सम्भागयुक्त ने जाँच के लिए एक टीम गठित की है और उधर निजी अस्पताल प्रबंधन पर कार्यवाही के निर्देश अपर कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं । आपको बता दें कि डॉ. धाकड़ के कुशल प्रशासक नेतृत्व में लगातार इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने की कार्यवाही की जा रही है, विगत दिनों आयुष्मान कार्ड में फर्जीबाड़े को लेकर एक युवक को पकड़कर थाने पहुँचाया और कार्यवाही भी कराई गई ।

Subscribe to my channel



