
राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन के बाद कांग्रेसी विधायकों में असंतोष के स्वर फूटने लगे हैं। उदयपुर से खेरवाड़ा के विधायक दयाराम परमार को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। अब उनका दर्द सामने आया है। उन्होंने रविवार को मंत्रिमंडल गठन के बाद सीएम अशोक गहलोत को लेटर लिखकर पूछा है कि मंत्री बनने के लिए क्या योग्यता जरूरी होती है, यह बताया जाए? परमार ने पूछा कि ऐसा लगता है कि मंत्री बनने के लिए कोई विशेष योग्यता की जरूरत होती है। कृपया हमें बताने की कृपा करें कि वह विशेष काबिलियत क्या है? ताकि उसे हासिल करके भविष्य में मंत्री बनने की कोशिश की जा सके।
दयाराम परमार 6 बार के विधायक रहे हैं। अशोक गहलोत की 1998 और 2008 सरकार में परमार राज्यमंत्री रहे थे। मगर इस बार उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। 2018 विधानसभा चुनाव में परमार ने 26 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी। परमार 1965 में सरपंच बने थे। परमार ने कहा कि मुझे मंत्री नहीं बनाया गया, इसका मुझे अफसोस नहीं। बांसवाड़ा जिले से दो मंत्री बने हैं और भी कई मंत्री हैं। मुझे कम से कम यह तो बताया जाए कि मंत्री बनने की क्या योग्यता होती है? क्या वो मुझमें नहीं है? परमार ने कहा कि वनमंत्री सुखराम विश्नोई मेरे छात्र रहे हैं। वो मंत्री हैं, उन्हें मैंने पढ़ाया है।

Subscribe to my channel



