बड़ी खबर : कांग्रेस के 12 विधायकों ने छोड़ी पार्टी..

कांग्रेस एक बार टूटना शुरू हुई तो फिर टूटती चली गई । कई राज्यों में कांग्रेस नेताओं के पाला बदल लेने से तो सरकार तक कांग्रेस के हाथ से निकल गई, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण मध्यप्रदेश ही है । बीते दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के क्षेत्र की युवा विधायक अदिति सिंह ने पाला बदल लिया और उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह कर भाजपा का दामन थाम लिया । इसके बाद करीब एक दर्जन विधायक कांग्रेस को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए ।
गौरतलब है कि देश में बीजेपी के सामने खुद को सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बनाने की कोशिश में जुटी तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस को जबरदस्त झटका दिया है. TMC ने मेघालय में पूर्व सीएम मुकुल संगमा समेत 12 MLA अपनी पार्टी में शामिल कर लिए. राज्य में कांग्रेस के 18 विधायक थे, जिनमें से अब पार्टी में केवल 6 बचे हैं ।
मेघालय में अचाक घटे इस घटनाक्रम के बाद अब TMC बिना चुनाव लड़े वहां की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बन गई है । चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक दल-बदलने के लिए दो-तिहाई का आंकड़ा पूरा करना जरूरी होता है. ऐसे में TMC ज्वॉइन करने वाले मुकुल संगमा समेत विधायकों की विधायकी पर भी कोई खतरा नहीं होगा ।
बताते चलें कि TMC इन दिनों पूरे देश में पार्टी विस्तार में जुटी हुई है । उसने गोवा में पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता लुइजेन फ्लेरियो को पार्टी में शामिल किया । वहीं हरियाणा से कांग्रेस नेता अशोक तंवर, बीजेपी के बागी नेता रहे कीर्ति आजाद को भी अपने साथ जोड़ा है।. टीएमसी ने असम और त्रिपुरा में भी तेजी से अपना विस्तार किया है ।
सूत्रों के मुताबिक मेघालय के पूर्व सीएम रहे मुकुल संगमा पिछले काफी दिनों से पार्टी हाई कमान से नाराज चल रहे थे । उनकी नाराजगी इस बात को लेकर थी कि हाई कमान ने बिना उनसे चर्चा किए विन्सेंट एच. पाला को मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमिटी का नया प्रमुख बना दिया । इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने अक्टूबर में मुकुल और विन्सेंट एच पाला से मुलाकात की थी । तब माना जा रहा था कि विवाद अब सुलझ गया है लेकिन एक महीने बाद ही मुकुल समेत 12 विधायक कांग्रेस को छोड़ गए ।

Subscribe to my channel



