आखिर लिंक वाले साहब की लिंक किससे….

ग्वालियर। : आजकल के चौराहों से लेकर हर गुमटी पर लिंक वाले साहब की चर्चा है, लिंक वाले साहब की कुछ ऐसी चल रही है कि अंचल के सबसे बड़े अस्पताल में नर्सिंग भर्ती घोटाला क्या हुआ जबलपुर हाई कोर्ट ने साहब को नोटिस थमा दिया और साहब ने भी एक मझे हुए खिलाड़ी की तरह नोटिस पर ऐसा शॉट मारा कि सोचने वालों की सोच ही आउट हो गई, और तो और साहब को बिल्कुल भी फिक्र नहीं है कि मेडिकल कॉलेज और संबंधित अस्पताल का क्या करना है क्या नहीं उन्हें तो हरदम अपनी लिंक की चिंता है । बीते कोरोना में जिन ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए त्राहि त्राहि मची थी वे ही सिलेंडर बड़ी संख्या में गायब है लेकिन साहब बेफिक्र…… अब ये तो जिम्मेदार ही बता पाएंगे कि सिलेंडर गायब किए गए हैं या चोरी हो गए, फिलहाल तो इस मामले में संबंधित थाने में रिपोर्ट लिखा दी गई है लेकिन साहब की भी कोई जिम्मेदारी बनती है ।
चर्चा तो इस बात की है कि अस्पताल में घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं, आए दिन अस्पताल की अव्यवस्थाओं की तस्वीर और खबरें मीडिया ,अखबारों की सुर्खियां बन रही है लेकिन साहब है कि खामोश ! साहब की लापरवाही पर शासन और प्रशासन भी चुप्पी साधे हुए है तो चर्चा तो होगी कि आखिर लिंक वाले साहब की लिंक किससे है । चर्चा तो ये भी है कि शहर के राजनीतिक छत्रप माननीय से लिंक है तभी तो साहब बेफिक्र हैं ।

Subscribe to my channel



