कलेक्टर ने 100 दिवसीय रीडिंग कैंपेन के दौरान बच्चों को कहानी सुनाई

बड़वानी : कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा आयोजित 100 दिवसीय रीडिंग कैंपेन के दौरान बच्चों को वीडियो संदेश के जरिये कहानी (नाव में गांव) सुनाकर बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों से ज्यादा से ज्यादा पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने का आह्वान किया। बच्चों में पठन आदत के विकास हेतु कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने बच्चों को कहानी सुनाते हुए अपना एक वीडियों जारी किया है और सभी से ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ने का आह्वान किया है
।
रूम टू रीड के प्रोग्राम आफिसर श्री जितेन्द्र महाले से प्राप्त जानकारी अनुसार 100 दिवसीय रीडिंग कैंपेन का शुभारंभ केंद्रिय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के द्वारा किया गया है। रीडिंग कैंपेन केंद्र और राज्य सरकारों के सहयोग से 1 जनवरी 2022 से 10 अप्रैल 2022 तक आयोजित किया जायेगा। इस रीडिंग कैंपेन के दौरान बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों सभी से पढ़ने की आदत विकसित करने आह्वान किया जायेगा। पालक एवं स्वयं बच्चे किताबों का चयन कर, उन्हें पढ़े। चलाये जा रहे रीडिंग कैंपेन के दौरान शिक्षकों की भूमिका भी तय की गई है कि वे स्कूल और समुदाय में बच्चों और अभिभावकों तक किताबों को पढ़ने का संदेश को पहुंचाए। शिक्षक लगातार 14 हफ्ते तक बच्चों के साथ अलग-अलग थीम पर काम करेंगे साथ ही बच्चों में पठन आदत के विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्होने बताया कि 100 दिवसीय रीडिंग कैंपेन के दौरान स्कूल बंद होने के बावजूद सभी अभिभावकों तक ऑनलाइन पठन सामग्री भेजी जा रही है और शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों की पढ़ने में मदद कर रहे हैं।

Subscribe to my channel



