MP में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा

मध्य प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। 24 घंटे में 18 नए पॉजिटिव मिले हैं। लगातार दूसरे दिन सबसे ज्यादा 8 कोरोना केस भोपाल में सामने आए हैं। इंदौर में 6, ग्वालियर और जबलपुर में 2-2 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 142 हो गई है। ग्वालियर में मिले संक्रमितों में से एक 48 साल का सेना का जवान है। पेट दर्द होने पर जांच कराने पर पॉजिटिव पाया गया। दूसरा 35 साल का युवक है। वह विशाखापट्टनम की ऑयल कंपनी में जॉब करता है। 20 दिन पहले ही ग्वालियर लौटा है। उसने भी पेट दर्द होने पर जांच कराई थी।
देश में बीते 24 घंटे में 8,603 नए कोरोना केस मिले
देश में बीते 24 घंटे में 8,603 नए कोरोना केस मिले और 415 लोगों की मौत हुई। इस दौरान 8,190 लोग महामारी को मात देकर रिकवर हुए। फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 99,974 है। देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक 1.26 अरब लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
मध्य प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए IAS सर्विस मीट को स्थगित कर दिया गया है। यह मीट भोपाल में 17 से 19 दिसंबर तक प्रस्तावित थी। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करने वाले थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अपर मुख्य सचिव आईपीसी केसरी ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट के फैलने की आशंका को ध्यान में रख कर मीट को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। केसरी ने आयोजन को टालने की सलाह दी थी।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का सामना जनभागीदारी मॉडल पर किया जाएगा। हम संकट के मुहाने पर खड़े हैं। दिल्ली में निजी चैनल से शुक्रवार को बात करते हुए उन्होंने कहा कि मिल-जुलकर संभावित संकट का मुकाबला करेंगे। बता दें कि पिछले एक महीने में विदेश यात्रा से इंदौर लौटे करीब 100 लोगों की तलाश स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। अच्छी बात यह है कि विदेश से आए 50 लोगों की जांच हो चुकी है। वे कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिले हैं।

Subscribe to my channel



