गुना ,ग्वालियर के लिए बजरंगी दादा को चाहिए महाराज का साथ

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि 2018 का विधानसभा चुनाव हार चुके बजरंगी दादा अब नई भूमिका में दिखाई देंगे । अपनी नई भूमिका लिखने के लिए वे लगातार धुर विरोधी रहे महाराज का साथ चाहते हैं । खबर है कि वे अपनी विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं और महाराज को जितना पानी पी पीकर घेरते थे उससे कहीं अधिक अब आव भगत कर रहे हैं । खुद महाराज गले में भगवा पट्टा पहनने के बाद बजरंगी दादा से मिलने उनके निवास सेवापथ गए थे उसके बाद खुद बजरंगी दादा बड़े महाराज के बरसी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री महाराज का घंटों इंतजार करते रहे और अब अपने पैतृक गांव में पिताजी की बरसी में महाराज का हाथ थामे साथ बैठे दिखाई दिए । महाराज का साथ यदि बजरंगी दादा को मिला तो उनके लिए मुसीबत है जो अब ग्वालियर सीट पर अपना कब्जा काबिज रखने का भ्रम पाल बैठे हैं ।
राजनीतिक जानकार बताते हैं कि बजरंगी दादा ग्वालियर या गुना सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं और इसके लिए ही वे महाराज का साथ चाहते हैं क्योंकि गुना से महाराज खुद चुनाव हार चुके हैं और अभी वे राज्यसभा कोटे से सांसद और केंद्रीय मंत्री हैं, उनका अभी कार्यकाल बचेगा ऐसे में शायद ही वे 2024 का लोकसभा चुनाव लड़े, वर्तमान सांसद केपी यादव पार्टी में साइड लाइन होते जा रहे हैं तो बजरंगी दादा अब नई भूमिका में दिखाई दे सकते हैं।

Subscribe to my channel



