बैराड़ में स्वदेशी जागरण मंच ने निकाली रैली


बैराड़ : शिवपुरी जिले की पोहरी अनिविभाग अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत बैराड़ के स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे स्वदेशी जागरण अभियान के तहत शनिवार को बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र के दर्जन भर स्कूलों के सैकड़ों छात्रों ने विराट नगर में भदेरा वाली माता मंदिर से मुख्य बाजार से होते हुए न्यू बस स्टैंड तक रैली निकाली ।
स्वदेशी जागरण मंच के तमाम कार्यकर्ताओं ने संदेश देते हुए कहा कि विदेशी कंपनियों के उत्पादन का बहिष्कार करें और स्वदेशी अपनाएं तभी राष्ट्र को स्वावलंबी बनाया जा सकता है । भारत का युवा प्राचीन इतिहास और महापुरुषों के आदर्शों पर चलकर अपने चरित्र द्वारा राष्ट्र का निर्माण करें । विशेष रूप से दुश्मन देश से निर्मित विदेशी कंपनियों के उत्पादन के सामान का विशेष रूप से बहिष्कार करने जैसे शब्द लिखे, हर वह चीज जो देश के साथ जुड़ी है जिस देश की मिट्टी की खुशबू है उसका सम्मान करना है और उनको अपनाना है के बैनर हाथ में लिए दर्जनों स्कूलों के सेकंड के छात्रों ने रैली निकाली ।

Subscribe to my channel



