पॉलिटिक्स फिजिक्स नहीं, केमिस्ट्री है : गृहमंत्री शाह

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि भाजपा एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। अमित शाह ने स्पष्ट कहा कि किसान आंदोलन का उत्तर प्रदेश के चुनाव में कोई असर नहीं होगा। हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पॉलिटिक्स फिजिक्स नहीं, बल्कि केमिस्ट्री है। गठबंधन से भाजपा को नुकसान नहीं होगा और पार्टी जीत हासिल करेगी।
एचटीएलएस समिट के दौरान ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और अखिलेश की समाजवादी पार्टी में गठबंधन और एंटी इनकंबेसी से जुड़े एक सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि देखिए गठबंधनों से वोटों के गणित का प्लस-माइनस करना सही नहीं है। पॉलिटिक्स फिजिक्स नहीं है, केमिस्ट्री है। जब दो पार्टियां मिलती हैं तो दोनों के वोट का योग हो जाएगा, प्लस होकर इतना बढ़ जाएगा, यह आंकलन मेरे हिसाब से ठीक नहीं है। दो केमिकल मिलते हैं तो कोई तीसरा ही केमिकल बनता है और हम पहले देख चुके हैं।

Subscribe to my channel



