पिंटो पार्क तिराहे से ट्रिंको हाउस तक की सड़क अब “लाड़ली लक्ष्मी पथ” कहलायेगी
◆ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह की श्रृंखला में महिला जनप्रतिनिधियों ने किया ◆ “लाड़ली लक्ष्मी पथ” का लोकार्पण

पिंटो पार्क तिराहे से ट्रिंको हाउस तिराहे तक 2.3 किलोमीटर लम्बी सड़क अब “लाड़ली लक्ष्मी पथ” के नाम से जानी जाएगी। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार 2 नवम्बर को इस “लाड़ली लक्ष्मी पथ” का लोकार्पण किया गया। पार्षद श्रीमती कमलेश तोमर व श्रीमती मंजुलता कुशवाह तथा पूर्व पार्षद श्रीमती विद्यादेवी कौरव सहित अन्य महिला जनप्रतिनिधिगण ने “लाड़ली लक्ष्मी पथ” का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी भी मौजूद थे।
पिंटो पार्क तिराहे पर आयोजित हुए लोकार्पण कार्यक्रम में भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी हुआ। ग्वालियर के कार्यक्रम में नन्ही-मुन्ही लाड़ली लक्ष्मियों द्वारा मनोहारी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
“लाड़ली लक्ष्मी पथ” के लोकार्पण कार्यक्रम में क्षेत्रीय बस्तियों में निवासरत लाड़ली लक्ष्मियों एवं उनके अभिभावकों को लाड़ली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत होने के प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएँ, लाड़ली लक्ष्मी व श्री बलवीर सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, संयुक्त संचालक महिला-बाल विकास श्रीमती सीमा शर्मा, क्षेत्रीय एसडीएम श्री अशोक चौहान व जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला-बाल विकास श्री राहुल पाठक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Subscribe to my channel



