जिला प्रशासन की रीढ़ की हड्डी होते है राजस्व अधिकारी-कलेक्टर श्री वर्मा

बड़वानी :. जिस प्रकार हमारे शरीर में रीढ़ की हड्डी का सर्वाधिक महत्व होता है, उसी के सहारे हमारा शरीर चलता है। ठीक उसी प्रकार जिला प्रशासन में भी राजस्व विभाग का महत्वपूर्ण योगदान होता है। राजस्व अधिकारी जिला प्रशासन की रीढ़ की हड्डी होते है। अतः सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन में सजगता, सतर्कता बरते एवं गति के साथ कार्य करे।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने उक्त बाते गुरूवार को कलेक्टरेट सभागृह बड़वानी में आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान उक्त बाते कही। इस दौरान कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सप्ताह में एक या दो दिन अपने कार्यक्षेत्र में भ्रमण करे एवं मैदानी अमले से शासन की योजनाओं के संचालन में आ रही परेशानियों की जानकारी ले तथा उनका निराकरण करवाते हुए पात्र लोगों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करे। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, एसडीएम सेंधवा श्रीमती तपस्या परिहार, एसडीएम राजपुर श्री वीरसिंह चैहान, एसडीएम पानसेमल सुश्री अंशु जावला, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर सहित समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
बैठक के दौरान दिये गये निर्देश
◆ मुख्यमंत्री ग्रामीण एवं नगरीय भू-अधिकार योजना के तहत पात्र व्यक्तियों से आवेदन समय सीमा में लेकर उनका निराकरण 15 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से किया जाये।
◆ लोकसेवा गारंटी अधिनियम मे दर्ज सेवाओं के तहत प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण किया जाये।
◆ सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतों का निराकरण एल वन स्तर पर ही संतुष्टिपूर्वक किया जाये। इसके लिए अगर हो तो राजस्व अधिकारी व्यक्तिगत रूप से हितग्राही से चर्चा कर उसकी शिकायत का निराकरण कराये।
◆ आर्थिक सहायता हेतु प्राप्त प्रकरणों में सभी राजस्व अधिकारियों द्वारा त्वरित निराकरण किया जाये।
◆ जिले के 67 वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तित करने की सूचना का प्रकाशन किया जा चुका है। इसके तहत आवश्यक कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण की जाये।
◆ आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सभी राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे तथा अपने क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।
ऽ भीड़-भाड़ वाले इलाकों में त्यौहारो के मद्देनजर पुलिस विभाग के साथ समुचित व्यवस्था करवाई जाये।

Subscribe to my channel



