छात्रों के लिए बड़ी खबर : स्थगित हुईं ऑफलाइन परीक्षा

इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने ऑफलाइन परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। ये फैसला छात्र संगठन एनएसयूआइ और निजी सरकारी कॉलेज के विद्यार्थियों के यूनिवर्सिटी के प्रदर्शन के बाद लिया गया। ओपन बुक से परीक्षा कराने की मांग पर बुधवार को छात्र संगठन और विद्यार्थियों ने अधिकारियों का घेराव किया था। शाम को ऑफलाइन परीक्षाएं स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए गए।कोविड के चलते डेढ़ साल से यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली से कराई जा रही है। इस अवधि में ऑनलाइन परीक्षाएं हुईं और कुछ में जनरल प्रमोशन दिए गए। दूसरी लहर के बाद स्थिति सामान्य होने पर 16 दिसंबर से ऑफलाइन परीक्षाओं की घोषणा की गई।
विद्यार्थियों व छात्र संगठनों ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि अब तक ऑनलाइन मोड में पढ़ाई हुई है, इसलिए परीक्षा ऑफलाइन नहीं कराई जानी चाहिए। एनएसयूआइ ने दो बार ज्ञापन दिया। मांग पूरी नहीं हुई तो बुधवार को छात्र नेता करीब 100 विद्यार्थियों के साथ यूनिवर्सिटी पहुंचे। विकास नंदवाना, यश यादव आदि के नृतत्व में उन्होंने कुलपति कैबिन के बाहर रेक्टर प्रो. अशोक शर्मा का घेराव किया। करीब एक घंटे बाद रजिस्ट्रार अनिल शर्मा ने ओपन बुक परीक्षाएं कराने से इनकार कर दिया। डीएसडब्ल्यू प्रो. एलके त्रिपाठी को विद्यार्थियों ने आरजीपीवी का हवाला दिया।

Subscribe to my channel



