कलेक्टर अपनी अनूठी योजना ‘‘पहुंच‘‘ का निरीक्षण करने पहुंचे ग्रामों में
ग्रामीणों को किया योजनाओं से लाभ उठाने का आव्हान

बड़वानी : कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा अपनी अनूठी योजना ‘‘पहुंच‘‘ का निरीक्षण करने हेतु बुधवार को पुर्नवास बसाहट स्थल छोटी कसरावद एवं ग्राम वेदपुरी पहुंचे। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर भी थे।
कलेक्टर ने पुर्न बसाहट स्थल छोटी कसरावद पहुंचकर जहां ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हे ‘‘पहुंच‘‘ अभियान का उद्देश्य बताते हुए मौके पर ही उपलब्ध कराई गई आधार कार्ड, समग्र आईडी, आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा से लाभ उठाने का आव्हान किया। वही ग्रामीणों को विभिन्न शासकीय योजनआों की जानकारी देकर प्रोत्साहित किया कि इन योजनाओं से लाभ उठाने के लिए अपना आवेदन एवं समुचित दस्तावेज शिविर के दौरान ही दे। जिससे उनको इन योजनाओं से त्वरित लाभान्वित करवाया जा सके। और यदि इस कार्य में कोई परेशानी आ रही है तो उसका निवारण हो सके।
मौके पर कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से भी ग्राम पंचायत में सम्मिलित ग्रामों में कितने बच्चो के आयुष्मान, समग्र आईडी एवं आधार कार्ड बनना है, इसकी जानकारी प्राप्त की। एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी अमले के द्वारा तैयार सूची बताने पर जहां उनके प्रयासो की भूरी-भूरी प्रशंसा की। वही उन्हे हिदायत भी दी कि यदि शिविर के दौरान कोई बच्चा किसी प्रकार का कार्ड बनवाने से शेष रह जाता है तो उसका कार्ड ग्राम पंचायत सचिव एवं जीआरए से मिलकर बनवायेगी। जिससे ‘‘पहुंच‘‘ अभियान अपने मकसद में पूरी तरह सफल हो सके।
इसी प्रकार कलेक्टर एवं अधिकारियों ने ग्राम वेदपुरी भी पहुंचकर वहां पर चल रहे ‘‘पहुंच‘‘ अभियान में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चाकर जानकारी प्राप्त की। इस ग्राम में नेट सिग्नल की समस्या होने पर एक नीम के पेड़ के नीचे चल रहे आधार कार्ड निर्माण कार्य का भी उन्होने वहां पहुंचकर निरीक्षण किया एवं बन गये कार्ड का वितरण अपने हाथों से संबंधितों को किया। साथ ही इस कार्य में संलग्न तहसीलदार बड़वानी श्रीमती आशा परमार एवं उनकी टीम की भी सराहना मौके पर ही की। इस दौरान कलेक्टर ने एक ग्रामीण द्वारा उनका राशन कार्ड नही बनने की शिकायत करने पर मौके पर ही उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया कि वे उचित पहल कर शिकायतकर्ता का राशन कार्ड बनवायेंगे।
शिविर के दौरान कलेक्टर को यह जानकारी मिलने पर कि ग्राम के सरपंच ने ग्राम के बाहर अपने भाई की जमीन पर आंगनवाड़ी भवन बनवा रहे है। जबकि उसे ग्राम में ही होना चाहिए था। इस पर कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित जिला पंचायत सीईओ एवं एसडीएम को निर्देशित किया कि प्रकरण में समुचित परीक्षण करते हुए यदि सरपंच दोषी पाया जाता है तो उसे पद से पृथ्क करवाते हुए उससे व्यय की गई राशि वसूली करने की कार्यवाही करेंगे।
12 मई को इन स्थानों पर लगेगा पहुंच शिविर
जिले में श्रृंखलाबद्ध तरीके से लग रहे ‘‘पहुंच‘‘ अभियान का अगला शिविर 12 मई को विकासखण्ड राजपुर के ग्राम बघाड़, भोरवाड़ा, छोटी खरगोन, भामी, बुदरा, जलखेड़ा में, विकासखण्ड ठीकरी के ग्राम दवाना, चिचली (नवाड़ाखेड़ी) में लगाया जायेगा।

Subscribe to my channel



