फौजी होटल में देह व्यापार की सूचना पर पहुंची पुलिस तो भागा संचालक
मौके से तीन लड़के और दो लड़कियां पकड़ी, एक लड़की भागी

शिवपुरी ( प्रिंस प्रजापति )। कोतवाली क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास संचालित फौजी होटल में देह व्यापार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर छापामार कार्रवाई की। जहां से होटल संचालक बंटी यादव के पिता मौके से भाग निकले। वहीं पुलिस को होटल के अलग-अलग तीन कमरों में तीन लड़के और तीन लड़कियां मिलीं। जिनमें से एक लड़की चकमा देकर भाग गई। पकड़े गए लड़के लड़कियों को पुलिस कोतवाली ले आई। जहां उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें समझाईश देकर छोड़ दिया। वहीं होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने और होटल को सील करने के लिए कोतवाली पुलिस ने एसडीएम को पत्र लिखा है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी की पत्रकार आरती परिहार ने रविवार को फौजी होटल पर स्टिंग ऑपरेशन किया। जिसमें वहां आने वाले प्रेमी जोड़ों के लिए 600 रूपए प्रति घंटे के हिसाब से रूम दिया जाता था। जिस पर पत्रकार आरती परिहार ने होटल के काउंटर पर बैठे होटल संचालक बंटी यादव के पिता से एक लड़के-लड़की को कमरा बुक करने के लिए कहा। जिसमें काउंटर पर बैठे शख्स ने बताया कि होटल का किराया 500 रूपए है। जिसमें 30 रूपए पुलिस के और 20 रूपए पत्रकार के हैं। इस तरह उनको होटल में रूकने के लिए साढ़े 500 रूपए देने होंगे। जिस पर आरती परिहार ने कहा कि उनके पास कोई आईडी नहीं है। जिस पर उक्त शख्स ने कहा कि अगर उन पर आईडी नहीं है तो उसके लिए 50 रूपए एक्स्ट्रा देने होंगे। जिस पर आरती के साथ लड़के और लड़की ने अपनी स्वीकृति दे दी और उन्हें एक कमरा दे दिया गया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य कमरों में भी लड़के-लड़की अनैतिक कार्य कर रहे थे। जिसकी सूचना आरती ने तुरंत ही कोतवाली पुलिस को दी। जिस पर कोतवाली टीआई सुनील खैमरिया मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने कमरे से उक्त प्रेमी जोड़ों को बाहर निकाला। तभी एक युवती पुलिस को चकमा देकर अपनी स्कूटी लेकर भाग गई, जो पुरानी शिवपुरी की बताई गई। जबकि तीन लड़के और दो लड़कियां पकड़ी गई हैं। जिसकी पुष्टि स्टिंग करने वाली पत्रकार आरती परिहार ने की है। लेकिन पुलिस ने इस मामले में समाचार लिखे जाने तक कोई प्रकरण कायम नहीं किया।
होटल में छात्र-छात्राओं का लगा रहता है मजमा
जिस होटल के कमरे मेें युवक युवती मिले हें, उस होटल में कॉलेज में पढऩे वाले छात्र-छात्राएं घर से ट्यूशन आने का वहाना कर पहुंचते हैं। जहां होटल में रूकने वाले युवक युवतियों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाती है। स्टिंग करने वाली पत्रकार आरती परिहार का आरोप है कि इसके लिए होटल संचालक पत्रकार और पुलिस की अलग से फीस लेता है, जो विधिवत उन तक पहुंचती है और वह अपना अनैतिक धंधा बिना रोकटोक के जारी रखता है।
इनका कहना है-
सूचना मिलने पर पुलिस जब होटल पर पहुंची तो वहां लड़के लड़की मिले। लेकिन वहां देह व्यापार जैसा कुछ सामने नहीं आया । हालांकि लड़का-लड़की कमरे में अकेले थे और उन्होंने मामला कायम करने मेें कोई रूचि नहीं दिखाई। इसलिए पुलिस ने कोई प्रकरण कायम नहीं किया है। लेकिन मेंने एसडीएम साहब को पत्र लिखकर होटल को सीज करने के लिए निवेदन किया है। इसके बाद हम जांच करेेंगे कि उस होटल में नियमानुसार कमरों में प्रवेश दिया जाता था या नहीं। होटल के रिकॉर्ड और रजिस्टर की जांच करेंगे। यदि कुछ अनियमित्ता पाई गई तो होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। मौके से पकड़े गए लड़के-लड़कियों को समझाईश देकर छोड़ दिया गया है।
सुनील खैमरिया, टीआई कोतवाली

Subscribe to my channel



