स्वच्छ ग्वालियर ,व्यवस्थित ग्वालियर के लिए सभी लें सामूहिक जिम्मेदारी: केंद्रीय मंत्री सिंधिया
पुराना बस स्टैंड कंपू पर 4 करोड़ रुपए की लागत से मल्टी लेवल पार्किंग का लोकार्पण

जब हमारा ग्वालियर स्वच्छ होगा, सुंदर होगा एवं शहर में व्यवस्थित यातायात होगा तो इसकी चर्चा पूरे वैश्विक पटल पर होगी और इसकी हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि अपने ग्वालियर को स्वच्छ व व्यवस्थित ग्वालियर बनाएं। इसके लिए हम सभी स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें और शासन व नगर निगम द्वारा दी जा रही सौगातों का पूर्ण रूप से उपयोग करें, कंपू क्षेत्र के नागरिक अपने वाहन आज से प्रारंभ हुई इस मल्टी लेवल पार्किंग में ही लगाएं। उक्ताशय के विचार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज पुराना बस स्टैंड कंपू पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा 3 करोड़ 93 लाख से अधिक की लागत से बनाई गई मल्टी लेवल पार्किंग के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
नगर निगम ग्वालियर द्वारा कंपू क्षेत्र में सुगम एवं व्यवस्थित यातायात के लिए मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया गया है जिसका लोकार्पण आज केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त एवं निगम प्रशासक आशीष सक्सेना, कलेक्टर ग्वालियर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी एवं नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल सहित निगम अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने क्षेत्र के नागरिकों से कहा कि ग्वालियर शहर ऐतिहासिक एवं प्राचीन शहर है यह शहर अकूत विरासत अपने में समेटे हुए हैं इस शहर की वैश्विक स्तर पर चर्चा हो इसके लिए हम सभी को शहर को सुंदर, व्यवस्थित एवं साफ बनाए रखना होगा।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर शहर के नए मानचित्र के लिए पिछले काफी समय से मैं प्रयासरत हूं और इसके लिए सरकार द्वारा ग्वालियर में नया हवाई अड्डा, नया रेलवे स्टेशन एवं शहर के नागरिकों की सुविधा के लिए स्वर्णरेखा नाले पर एलिवेटेड रोड बनाया जा रहा है। इसके साथ ही शहर में व्यवस्थित यातायात के लिए स्थानीय स्तर पर भी अनेक सुविधाएं नागरिकों को प्रदान की जा रही है नागरिकों से आग्रह है कि वह इन सुविधाओं का पूर्ण लाभ उठाएं और अपने शहर को व्यवस्थित बनाएं।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा कि शहर में यातायात की समस्या के निराकरण के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं तथा यह सौगात ग्वालियर के लिए बड़ी सौगात है यहां वाहन पार्क होने से क्षेत्र में यातायात की समस्या कम होगी। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त डॉ प्रदीप श्रीवास्तव ने किया एवं अतिथियों का आभार व्यक्त पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल ने किया।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शहरवासियों से किया स्वच्छता में सहयोग का आग्रह, दिलाई स्वच्छता की शपथ
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शहर के नागरिकों से आग्रह किया कि ग्वालियर शहर को साफ वाह स्वच्छ बनाए रखने में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाएं क्योंकि स्वच्छ भारत अभियान केवल प्रधानमंत्री जी का नहीं बल्कि 130 करोड़ देशवासियों का अभियान है इसके लिए हम सभी को स्वयं आगे आकर अपने शहर को नंबर वन बनाने के लिए प्रयास करने होंगे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने उपस्थित सभी नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
क्षेत्र के नागरिकों की मांग पर नगर निगम ने कम की मल्टी लेवल पार्किंग की निर्धारित दरें
नगर निगम ग्वालियर द्वारा कंपू क्षेत्र में बनाए गए मल्टी लेवल पार्किंग में 70 चार पहिया एवं 150 दो पहिया वाहन खड़े हो सकते हैं। इसके साथ ही आगामी रविवार 20 दिसंबर 2021 तक नगर निगम ग्वालियर द्वारा मल्टी लेवल पार्किंग क्षेत्र के नागरिकों के लिए निशुल्क की गई है। साथ ही क्षेत्र के नागरिकों की मांग पर पार्किंग की शुल्क दरें नगर निगम द्वारा कम की गई है जिसमें 4 घंटे तक साइकिल निशुल्क, 12 घंटे तक 10 रूपये एवं 24 घंटे तक 15 रूपये एवं मासिक शुल्क 100 रूपये निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही 4 घंटे तक दो पहिया वाहन का शुल्क 10रूपये, 12 घंटे तक 20 रूपये एवं 24 घंटे तक 40 रूपये तथा मासिक 500 रूपये निर्धारित किया गया है। वहीं चार पहिया वाहन 4 घंटे तक 30 रूपये, 12 घंटे तक 60 रूपये, 24 घंटे तक 120रूपये एवं मासिक 1500 रुपए निर्धारित किया गया है।

Subscribe to my channel



