वैक्सीनेशन में देरी हुई तो फांसी पर लटका दूंगा: कलेक्टर ग्वालियर

ग्वालियर : मध्य प्रदेश वास्तव में अजब और गजब है यहां कोरोना के लगने वाले वैक्सीन के टारगेट को पूरा करने के लिए अजब गजब की तकनीक और विधियां अपनाई जा रही हैं । एक तरफ बिना वैक्सीन लगाए ही सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ मृत लोगों को भी व्यक्ति लगाने के मामले सामने आए हैं, लेकिन इस बार इन सब के इतर एक नया ही फरमान जिला कलेक्टर ग्वालियर की ओर से दिया गया है । उन्होंने अधिकारियों को धमकी भरे लहजे में कहा कि यदि वैक्सीनेशन पूरा नहीं हुआ तो फांसी लटका दूंगा ।
आपको बता दें कि ग्वालियर कलेक्टर कोरोना वैक्सीनेशन पूरा न होने पर गरमा गए । कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों को फांसी पर लटकाने की धमकी दे डाली । कलेक्टर ने कहा कि ‘मुझे कोई मतलब नहीं है, अगर एक दिन भी वैक्सीनेशन में देरी हुई तो मैं फांसी पर टांग दूंगा । मुझे कोई मतलब नहीं । एक भी टीका छूटा, घर में लगाओ…खेत में लगाओ, आदमी के पैर में लोटे रहो….24 घंटे उसके घर में बैठे रहो ।
दरअसल, कलेक्टर मंगलवार को तहसील भितरवार के स्वास्थ्य केंद्र पर अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से टीकाकरण की जानकारी ली । जब उन्हें पता चला कि तहसील में बीते चार दिन से टीकाकरण शिविर का आयोजन नहीं किया, तो वह आग बबूला हो उठे. मौके पर मौजूद अधिकारियों से टीकाकरण शिविर न लगने का कारण पूछा । अधिकारियों के जवाब पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने धमकी दे डाली । इस दौरान वह लगातार अधिकारियों से पूछ रहे थे कि वैक्सीनेशन पूरा क्यों नहीं हो हो रहा है । कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ आईएएस आशीष तिवारी भी मौजूद थे । इस मामले में जब कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह चौहान से आज तक ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वीडियो सही है, जब लोग काम नहीं करते है तो ऐसा बोलना पड़ता है ।

Subscribe to my channel



