बसपा प्रत्याशी प्रद्युम्न वर्मा ने दाखिल किया नामांकन

पोहरी : चुनावी सरगर्मियां तेज है,एक तरफ प्रत्याशी सघन जनसंपर्क में व्यस्त हैं तो वहीं नामांकन की अंतिम तारीख से पहले अपना पर्चा भी भर रहे हैं क्योंकि 30 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तारीख है और 29 , 29 अक्टूबर का अवकाश है इसलिए ज्यादातर लोगों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। पोहरी विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रद्युम्न वर्मा ने भी एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन दाखिल करने के बाद प्रद्युम्न वर्मा ने कहा कि यह नामांकन विधानसभा चुनाव का नहीं बल्कि पोहरी विधानसभा की जनता के सम्मान का है , क्षेत्र के सर्वांगनीय विकास , शिक्षा , स्वास्थ्य और रोजगार की व्यवस्था के लिए है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पोहरी को सत्तारूढ़ विधायक होने के बावजूद विकास से उपेक्षित रखा , यह नामांकन पिछड़ी पोहरी को विकसित पोहरी बनाने के लिए है। उन्होंने कहा कि 2018 में जनता ने बदलाव किया था लेकिन निजी स्वार्थ के लिए स्थानीय विधायक ने पोहरी की लाखों जनता द्वारा दिए गए जनमत को नीलाम करने का को काम किया, अब निश्चित रूप से पोहरी की जनता बदलाव और बदला लेने का मन बना चुकी है ।

Subscribe to my channel



