स्वाभिमान से जीने के लिए पढ़ाई करो पाठशाला ही इंसानों का सच्चा गहना – श्री भारत सिंह कुशवाह
बनवार में महात्मा ज्योतिवाराव फुले जी और माता सावित्रीबाई फुले जी की प्रतिमा का अनवारण

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि स्वाभिमान से जीवन जीने के लिए सभी को पढ़ाई करना चाहिए। पाठशाला ही इंसानों का सच्चा गहना होती है। श्री कुशवाह ने रविवार को ग्राम बनवार में महात्मा ज्योतिवा राव फुले और माँ सावित्री बाई की प्रतिमा का अनावरण किया।
अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिवाराव फुले जी और माता सावित्रीबाई फुले जी ने सर्व समाज को शिक्षित कर अज्ञानता के अंधकार को दूर करने का कार्य किया है। बिना शिक्षा के जीवन अंधकार में होता है अगर हम शिक्षित नहीं होते हैं तो समाज को आगे बढ़ाने के रास्तों के विषय में भी हमको जानकारी नहीं होती ।आप सभी से अनुरोध है कि अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करें। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण ज़न मौजूद थे।

Subscribe to my channel


