कचरे के ढेर का फोटो भेजे और पायें 51 रुपए, संबंधित अधिकारी से होगी वसूली
ग्वालियर सम्भागयुक्त ने वीडियो कांफ्रेसिंग में दिए अधिकारियों को निर्देश

ग्वालियर : शहर में स्वच्छता के प्रति जनजागरुकता लाने एवं जन-जन को स्वच्छता अभियान में भागीदार बनाने के उददेश्य से निगम द्वारा स्वच्छता प्रोत्साहन अभियान चलाया जाए, जिसमें शहर में किसी भी गली, मोहल्ले, मुख्य मार्ग एवं कॉलोनी में कचरे के ढेर का फोटो एवं उस स्थान का सही नाम पता एसबीएम सेल के व्हॉटसप नम्बर – 9406915779 पर भेजने वाले के नम्बर पर फोन पे, गूगल पे या पेटीएम के माध्यम से तत्काल 51 रुपए प्रोत्साहन के रुप में भेजे जाएंगे तथा संबंधित वार्ड के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी या डब्ल्यूएचओ के वेतन से 101 रुपए की वसूली की जाएगी। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को जो स्थाई कचरे ठिए हैं उन पर संबंधित व्यक्ति द्वारा कचरा डालते हुए व्यक्ति का फोटो या वीडियो बनाकर भेजना होगा। इसके साथ ही यह योजना आगामी सोमवार से प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है। उक्ताशय के निर्देश संभागीय आयुक्त एवं निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सैना ने स्वच्छता समीक्षा के लिए आयोजित वीडियो कांफ्रेसिंग में सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। वीसी में नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल, सभी अपर आयुक्त, उपायुक्त सहित सभी क्षेत्राधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, डब्ल्यूएचओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागीय आयुक्त एवं निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सैना द्वारा शहर की साफ सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग के लिए नियमित रुप से निगम के अधिकारियों एवं सभी क्षेत्राधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा की जाती है। इसी के तहत आज वीसी के दौरान संभागीय आयुक्त श्री सक्सैना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में साफ सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने एवं आमजनों की सहभागिता स्वच्छता में करने के लिए लगातार जनजागरुकता अभियान चलाएं, इसके साथ ही आमजनों व दुकानदारों को कचरा सडक पर न फैलाने के लिए प्रेरित करें और बार-बार समझाने पर भी नहीं मानने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही करें।
संभागीय आयुक्त श्री सक्सैना ने निर्देश दिए कि शहर के सभी कचरा ट्रांसफर स्टेशनों की नियमित मॉनीटरिंग हो कि प्लांट में प्रतिदिन कितना सेग्रीकेटेड कचरा वाहनों के माध्यम से आ रहा है यदि किसी भी वाहन में क्षमता का 90 फीसदी से कम कचरा आता है तो उसे पुनः चक्कर लगाने के लिए आदेशित करें और लगातार वाहन क्षमता से कम कचरा लाने वाले चालक एवं हेल्पर के खिलाफ कार्यवाही करें। वहीं जिन वाहनों पर हैल्पर की समस्या है उन वाहनों में हैल्पर की व्यवस्था संबंधित डब्ल्यूएचओ द्वारा की जाए।
इसके साथ ही शहर की डेयरियों से निकलने वाले गोबर को प्रतिदिन क्षेत्रीय कार्याल्य पर संलग्न ट्रेक्टर ट्रॉली के माध्यम से एकत्र करवाकर गौशाला भिजवाना सुनिश्ति करें। शहर में उपयोग हो रही सिंगल यूज प्लास्टिक जो कि प्रतिबंधित है का उपयोग बंद कराने के लिए जनजागरुकता एवं जुर्माने की कार्यवाही करें।
साथ ही शहर को वाटर प्लस प्लस कैटेगरी में शामिल करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत उसके लिए निर्धारित मानकों को हिन्दी में प्रदर्शित कर उनका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए जिससे आमनागरिकों को समझाने में कठिनाई न हो। वहीं वार्ड मॉनीटर स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए समस्त सीटी-पीटी में आवश्यकतानुसार रंगाई, पुताई एवं शिफ्ट अनुसार एक-एक केयरटेकर की व्यवस्था संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अपर आयुक्त के माध्यम से कराएं। वहीं इंदौर में स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के अवलोकन के लिए ग्वालियर से दल भेजे जाएं।

Subscribe to my channel



