सिंधिया का ग्वालियर कलेक्टर के लिए अनुराग..

ग्वालियर : राजनीतिक महकमे में आजकल चर्चा है कि भले ही प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार है लेकिन ग्वालियर चंबल अंचल में तो सिंधिया सरकार है । ग्वालियर भाजपा की राजनीति के छत्रप भी आजकल दबी जुबान ही सही अपनी पीढ़ा किसी न किसी को सुना ही देते हैं । सत्ता का केंद्र मुन्ना भैया भी महाराज के दबदबे से दबे ही दिखाई देते हैं । ग्वालियर के विकास से लेकर अधिकारियों की नियुक्ति बिना महाराज ही एनओसी के नामुमकिन ही है । हाल ही में पुलिस महानिरीक्षक की नियुक्ति शिवराज सरकार ने बिना सिंधिया सरकार के की तो केवल पत्र जारी होकर रह गया पदग्रहण नहीं । इसके बाद बताया जाता है कि मुन्ना भैया के खासमखास अधिकारी का नाम आया तब भी महाराज राजी नहीं हुए और अन्ततः सिंधिया सरकार की पसंद है अधिकारी को ग्वालियर आईजी की कुर्सी मिली और ऐसी ही कहानी चंबल संभागायुक्त को लेकर हो रही है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवराज सरकार ग्वालियर कलेक्टर बदलना चाहती है लेकिन नवागत कलेक्टर किसकी पसंद का होगा पेंच इसी बात पर फंस रहा है । ग्वालियर कलेक्टर बदला जाना है, इसके लिए दिग्गज नेताओं में फिर से खींचतान शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री मुन्ना भैया, स्थानीय सांसद दोनों अपनी पसंद के अफसर को कलेक्टर बनाना चाहते हैं। उधर, केंद्रीय मंत्री सिंधिया का अनुराग अपने चहेते अफसर पर है। ऐसे में माना जा रहा है कि हर बार की तरह सिंधिया इस बार भी बाजी मार जाएंगे। इधर नेताओं की खींचतान के चलते सरकार ग्वालियर कलेक्टर के तबादले को होल्ड किए हुए है। कारण ये है कि इस बार भी सिंधिया की पसंद का अफसर कलेक्टर बना तो बीजेपी नेताओं में गुस्सा भड़कना तय माना जा रहा है। खुद भाजपा के अंदरखाने में चर्चा आम है कि इस बार सरकार मजबूत बनाने जे फेर में मजबूर बना बैठे और किंग मेकर सिंधिया को भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भरपूर तवज्जों भी दे रहा है ।

Subscribe to my channel



