भारतीय मजदूर संघ इकाई ग्वालियर की बैठक सम्पन्न

ग्वालियर : भारतीय मजदूर संघ जिला ग्वालियर एव आनुषांगिक सगठन महासंघ के पादाधिकारी जो कि ग्वालियर में निवासरत है कि आवश्यक बैठक 25 दिसम्बर को आयोजित हुई ,बैठक में निर्धारित हुआ कि नगर निगम में चल रही भृस्टाचारी एव कर्मचारियों की लम्बित मांगो एव सफाई कर्मचारियों की लम्बित मांगो को लेकर सोमवार दिनांक 27 दिसम्बर 2021 को दोपहर 1.45 पर निगम कमिश्नर के नाम भारतीय मजदूर संघ जिला ग्वालियर के नेतृत्व में 26 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जावेगा एव प्रेस कॉन्फ्रेंस की जावेगी । साथ ही कर्मचारियों एव सफाई कर्मियों का शोषण नही रुकने पर 3 जनवरी 2022 को 7 दिन उपरांत एक दिवसीय धरना निगम मुख्यालय पर दिया जावेगा ।
बैठक में ग्वालियर संभाग प्रभारी कुलदीप गुर्जर ,विभाग प्रमुख भुदयाल पाठक ,जिला अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा,जिला मंत्री विजयंत नायक ,जिला विधिक सलाहकार नवल किशोर चतुर्वेदी, सहमंत्री विजय राठौर ,कोषाध्यक्ष सतीश राठौर ,कार्यालय मंत्री नितेश गोयल,कार्यकारिणी सदस्य राजेश धाकड़ ,बिजली कर्मचारी पारेषण संघ म.प्र. से ए. बी.एस कुशवाह ,सफाई कामगार मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सीताराम खरे ,जिला अध्यक्ष करोसिया जी, स्वयम सेवक अधिकारी कर्मचारी संघ से नरेंद्र योगी जी,राजेंश चंदेल ,पवन अग्रवाल ,ई -रिक्शा से अरुण शर्मा ,आलव शामि ,ऑटो से राजीव बत्रा ,संतोष ,भवन निर्माण से देवेंद्र सिंह ,आदि मौजूद थे बेठक का संचालक जिला मंत्री विजयंत नायक द्वारा किया गया !

Subscribe to my channel



