दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण देने के लिये परीक्षण शिविर
एलिम्को जबलपुर के तकनीशियन और विशेषज्ञ दल आ रहे हैं माप लेने

सहायता उपकरणों व कृत्रिम अंगों की जरूरत महसूस कर रहे दिव्यांगों और वृद्धजनों के लिये खुशखबरी है। दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण प्रदान करने के लिये 27 से 29 अक्टूबर तक विशेष परीक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं । इन शिविरों में एलिम्को संस्थान जबलपुर से आ रहे तकनीशियन और विशेषज्ञ दल परीक्षण के बाद दिव्यांगों व वृद्धजनों की माप लेंगे। इसी आधार पर आगे चलकर चिन्हित दिव्यांगों व वृद्धजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित किए जायेंगे।
संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्री राजीव सिंह से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 27 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक जेएएच परिसर स्थित जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में दिव्यांग जन परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में खासतौर पर ग्वालियर नगर निगम क्षेत्र और जनपद पंचायत मुरार व घाटीगाँव के अंतर्गत निवासरत दिव्यांगों व वृद्धजनों का परीक्षण किया जाएगा।
इसी तरह 28 अक्टूबर को नगर पालिका डबरा व जनपद पंचायत क्षेत्र डबरा के लिये डबरा स्थित सामुदायिक भवन में दिव्यांगजन परीक्षण शिविर का आयोजन होगा। इसी कड़ी में 29 अक्टूबर को भितरवार जनपद पंचायत के दिव्यांगजनों के लिये मंडी प्रांगण भितरवार में शिविर लगाया जायेगा।

Subscribe to my channel



