मध्यप्रदेश में इस सीट का उपचुनाव भाजपा कांग्रेस के लिए नाक का सवाल…

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद 10 तारीख को एक और चुनाव होने वाला है. यह चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए नाक का सवाल बना हुआ है. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी इस विधानसभा चुनाव को भी किसी भी कीमत पर जीतना चाहती है. तो वहीं कांग्रेस और कमलनाथ अपनी लोकसभा चुनाव में हुई करारी हार का बदला लेने के मूड में नजर आ रहे हैं.
कमलेश ने जॉइन की बीजेपी
कांग्रेस को यहां झटका तब लगा, जब लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने बीजेपी का दामन थाम लिया और विधायकी से इस्तीफा दे दिया. विधानसभा अध्यक्ष के इस्तीफा स्वीकार करते ही अमरवाड़ा सीट को खाली घोषित कर दिया गया और इसी वजह से अब यहां उपचुनाव हो रहा है.
आसान नहीं BJP की राह
बीजेपी ने भले ही विधानसभा चुनाव में बंपर जीत दर्ज की, लेकिन छिंदवाड़ा में वो सेंध नहीं लगा पाई थी. यहां सभी सीट कांग्रेस ने जीती थी. हालांकि, छिंदवाड़ा लोकसभा जीत कर बीजेपी ने भले ही इतिहास रचा हो, लेकिन अमरवाड़ा में आखिरी बार बीजेपी 2008 में विधानसभा चुनाव जीती थी. उसके बाद से ही बीजेपी को छिंदवाड़ा लोकसभा जीत कर बीजेपी ने भले ही इतिहास रचा हो, लेकिन अमरवाड़ा में आखिरी बार बीजेपी 2008 में विधानसभा चुनाव जीती थी. उसके बाद से ही बीजेपी को जीत का इंतजार है. बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मोर्चा संभाल रखा है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ भी अपने गढ़ की विधानसभा सीट को बचाने में ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं.

Subscribe to my channel



