पंचायत चुनाव में OBC को 27% आरक्षण के लिए राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

कैलारस : विकासखंड कैलारस में पिछड़ा वर्ग के समस्त जातियों के प्रतिनिधियों द्वारा MP त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण मिलना चाहिए इस संबंध में 25 दिसंबर 20 21 को महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन के नाम से तहसीलदार भरत कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि पिछड़े वर्ग को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में यदि 27% आरक्षण नहीं मिलेगा तो इस वर्ग के साथ अन्याय होगा तथा मौलिक अधिकारों का हनन माना जाएगा।
अतः सभी लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आधार पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने पर रोष व्यक्त किया और चुनाव को निरस्त करने की मांग चुनाव आयोग से की ।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक जौरा मनीराम धाकड़, किरार महासभा बहरारा कैलारस के अध्यक्ष हाकिम सिंह धाकड़ ,रामनारायण धाकड़ पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सिंचाई अध्यक्ष रामलखन धाकड़, रघुवीर सिंह धाकड़ एडवोकेट माधोगढ़, राजेंद्र धाकड़ पत्रकार, एस डिग्री कॉलेज के संचालक लाखन सिंह धाकड़ ,डॉक्टर धर्म सिंह कुशवाह सबलगढ़ विधायक प्रतिनिधि ,रामप्रकाश बल्लूकापुरा, डॉ महेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह माधोगढ़ ,रामखिलाड़ी धाकड़ सरपंच खेड़ातोर, बन्टी धाकड़ चनोटी वीरेंद्र सिंह , सरदार सिंह ,हरेन्द्र धाकड़ नारायणपुरा,नवल सिंह सबजीत का पुरा,सुरेश सिंगरोली साहित अन्य पिछड़ा वर्ग के बंधु अधिक से अधिक संख्या में ज्ञापन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel



