राशन वितरण में बड़ी धांधली, गरीब बेहाल, राशन डीलर मालामाल

राशन वितरण में बड़ी धांधली कर गरीबों के राशन पर राशन डीलर डाका डाल रहे हैं। इस धांधली में आपूर्ति अधिकारियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। जिसके चलते गरीब अंजान बनकर ठगे जा रहे हैं। आपूर्ति कार्यालय के सहयोग से क्षेत्र के राशन डीलर गरीबों के राशन पर हाथ साफ करके वारे न्यारे कर रहे हैं। कोरोना काल में केंद्र व राज्य सरकार ने अलग-अलग एक-एक यूनिट पर पांच किलो गेंहू व चावल का वितरण कराया था। वैसे भी हर महीने सरकार की ओर से राशन कार्ड पर पांच किलो राशन दिया जा रहा है जिसमें गेंहू व चावल एक रुपये किलो है। लेकिन कोरोना काल के चलते सभी राशन कार्ड धारकों को राशन का वितरण फ्री किया जा रहा है।
कैसे करते हैं धांधली
सरकार की ओर से पीडीएस के माध्यम से पूर्व में मिलने वाला राशन सरकार द्वारा अब भी उपलब्ध कराया जा रहा है और साथ ही कोरोना महामारी में गरीबों के लिए सम्बल के रूप में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से भी मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था सरकार की ओर से की गई लेकिन ग्रामीण इलाकों में देखा गया कि उचित मूल्य की दुकान से हितग्राहियों को केवल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का ही राशन उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि पीडीएस के राशन के बारे न्यारे हो रहे हैं । इतना ही नहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से मिलने वाले राशन में कटौती की शिकायत भी कई दुकानों से आ रही है, ग्रामीण इलाकों में जागरूकता न होने का फायदा अब डीलर उठा रहे हैं ।

Subscribe to my channel



