अब इन महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपए, जानिए क्या है सरकार की योजना…

सोमवार, 4 मार्च को दिल्ली विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया गया. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी(AAP) की वित्त मंत्री आतिशी सिंह ने दिल्ली का 10वां बजट पेश किया. बता दें कि आतिशी ने पहली बार बजट पेश किया है. 2024-2025 का यह बजट ‘राम राज्य’ की अवधारणा पर आधारित है. बजट पेश करते हुए कहा कि हमने दिल्ली में रामराज्य के सपने को साकार करने का संकल्प लिया और रामराज्य के सपने को साकार करने के लिए पिछले 9 साल से दिन-रात लगे हुए हैं. रामराज्य के लिए हम लोगों को लंबी दूरी तय करनी है.
पिछले साल 78,800 करोड़ का बजट
दिल्ली के लिए वित्त मंत्री आतिशी ने 76,000 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. पिछली बार की तुलना में इस बार दिल्ली का बजट घट गया है. बता दें कि पिछले साल 78,800 करोड़ का बजट पास हुआ था. बजट पेश करते हुए आतिशी सिंह ने कहा दिल्ली राम राज्य की तरफ बढ़ रही है और हम सब इसके गवाह हैं. दिल्ली देश में 1 करोड़ से अधिक आबादी वाले राज्यों में प्रति व्यक्ति आय वाले शहरों में सबसे आगे है. दिल्ली में प्रति व्यक्ति की आय अब 4.62 लाख पहुंच गई है.

Subscribe to my channel



