शिवराज कर सकते हैं मंत्रिमंडल विस्तार

मध्यप्रदेश में चौथी बार सत्ता संभाल रही भारतीय जनता पार्टी कि सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल का विस्तार नए साल में कर सकते हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शीघ्र ही अपने सहयोगियों से मंत्रणा कर अपने मंत्रिमंडल में विस्तार कर सकते हैं । मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें राजनीतिक गलियारों में लगातार लगाई जा रही हैं । आपको बता दें कि विधानसभा सीटों के हिसाब से मध्यप्रदेश में 35 मंत्री होना चाहिए । वर्तमान में अभी शिवराज सरकार में 31 मंत्री हैं, लिहाजा चार मंत्रियों के पद खाली हैं । इन 4 पदों पर मंत्री बनने की एक लंबी सूची इंतजार कर रही है।
3 बार कर चुके हैं मंत्रिमंडल का विस्तार
2020 में कांग्रेस सरकार को गिरा कर चौथी बार सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की चौथी बार मुख्यमंत्री बने हैं । शिवराज सिंह चौहान ने अपने पहले मंत्रिमंडल में 5 लोगों को मंत्री बनाया था जिनमें गोविंद सिंह राजपूत और तुलसीराम सिलावट बिना विधायक के 6 महीने पूरे कर चुके थे, लिहाजा उन को अपने मंत्रिमंडल पद से इस्तीफा देना पड़ा । हालांकि उसके बाद वे विधायक का चुनाव जीतकर आ गए थे । उसके बाद 28 मंत्रियों ने एक साथ शपथ तीसरी बार ली । उपचुनाव में जब गोविंद सिंह राजपूत और तुलसीराम सिलावट चुनाव जीत कर आए तो उन्हें एक बार फिर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया इस प्रकार चौथी बार सत्ता में आए शिवराज सिंह ने अब तक तीन बार अपना मंत्रिमंडल में विस्तार कर लिया है और चौथी बार खाली पड़े 4 पदों को भरने की कवायद शुरू हो गई है । अब देखना होगा कि किसे मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी और किसकी नाराजगी शिवराज सरकार को झेलनी होगी । इन 4 पदों पर मंत्री बनाने का उद्देश्य 2023 का विधानसभा चुनाव भी देखा जाएगा ।

Subscribe to my channel



