समाज के हर वर्ग के व्यक्तियों को भी मिले शासन की योजनाओं का लाभ – राज्यमंत्री भारत सिंह

शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले तथा समाज के हर वर्ग के नागरिकों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित करने के लिए शासन द्वारा पिछले डेढ़ माह से मुख्यमंत्री जन अभियान के तहत घर-घर जाकर आम नागरिकों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसी के तहत विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर शिविर का आयोजन कर नागरिकों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी योजना के लाभ लेने से वंचित ना रहे। उक्त आशय के विचार प्रदेश सरकार के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाहा ने आज वार्ड 65 बीरपुर में आयोजित शिविर में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करते हुए व्यक्त किए। शिविर में 611 हितग्राहियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए जिसमें 508 हितग्राहियों को मौके पर ही हितलाभ का वितरण किया गया।
वीरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने आयोजित शिविर में सभी विभागों के स्टाल लगाए गए थे जिसमें विभिन्न विभागों के पात्र हितग्राहियों द्वारा आवेदन किए गए सभी आवेदनों की मौके पर ही जांच कर उनका निराकरण कराया गया। शिविर के दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती गीता भूपेंद्र सिंह ,एसडीएम श्री विनोद सिंह, अपर आयुक्त श्री मुकुल गुप्ता, तहसीलदार श्रीमती शारदा पाठक, उपायुक्त डॉ अतिबल सिंह यादव, श्री सत्यपाल सिंह चौहान, सीसीओ श्री ए पी एस जादौन, क्षेत्राधिकारी श्री संजीव झा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल के कामकाजी महिला एवं जनकल्याणकारी पेंशन के 196 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 113 का मौके पर ही निराकरण किया गया। आयुष्मान योजना के लिए 45 आवेदन प्राप्त हुए सभी का मौके पर ही निराकरण किया गया राजस्व विभाग के 188 आवेदन प्राप्त हुए सभी का मौके पर ही निराकरण किया गया स्वास्थ्य विभाग के 115 आवेदन प्राप्त हुए सभी का मौके पर ही निराकरण किया गया खाद्य विभाग के 40 आवेदन प्राप्त हुए सभी का मौके पर निराकरण किया गया बिजली विभाग के 17 आवेदन प्राप्त हुए 7 आवेदन का मौके पर ही निराकरण किया गया इसके साथ ही अन्य कई विभागों के आवेदन प्राप्त हुए जिनका मौके पर ही निराकरण किया गया।

Subscribe to my channel



