पैराडाइज स्कूल में स्कूली बच्चों को लगे कोरोना टीके

बैराड़ : कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से टीकाकरण अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है पहले 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को प्रथम व द्वितीय डोज के लिए कार्यक्रम चलाया गया जिसमें एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया अब 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए टीकाकरण की शुरुआत की गई है जिसको लेकर कई टीकाकरण केंद्रों पर भी वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जा रही है वहीं स्कूली विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में कैंप लगाकर कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है आज से शुरू हुए इस कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों को स्कूल में ही पहुंचकर टीकाकरण किया जा रहा है ।
स्कूल के संचालक कल्याण सिंह वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पैराडाइज पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल बैराड़ मैं माता सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ 15 वर्ष से 18 वर्ष वाले छात्र/छात्राओं का कोरोना टीकाकरण प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर मेडिकल टीम का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। ,साथ ही सर्व प्रथम टीकाकरण वाले छात्र को विद्यालय संचालक कल्याण सिंह वर्मा ने पुरुस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से टीकाकरण केंद्र प्रभारी के रूप में भाजपा नेता डॉ.जनवेद सिंह वर्मा जी एवम सह प्रभारी युवा मोर्चा मंडल बैरण के अध्यक्ष मनीष बंसल जी,एवं शासन की ओर से टीकाकरण तहसील प्रभारी BAC शिवदयाल शर्मा जी टीकाकरण केंद्र प्रभारी के रूप में जन शिक्षक जसराम वर्मा जी एवम स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

Subscribe to my channel



