उपकरणों का संरक्षण और सही उपयोग करना ही सच्ची पूजा : डीन डॉ धाकड़
- जीआरएमसी अधिष्ठाता ने दशहरे पर किया चिकित्सा उपकरणों का पूजन

ग्वालियर । विजयादशमी के अवसर पर गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय (जीआरएमसी) में पारंपरिक और धार्मिक श्रद्धा के साथ कार्यक्रम आयोजित हुआ। अधिष्ठाता प्रो. डॉ. आर.के.एस. धाकड़ ने जयारोग्य अस्पताल समूह के न्यूरो-सर्जरी विभाग सहित विभिन्न विभागों में पहुंचकर चिकित्सा उपकरणों का पूजन किया।
इस मौके पर अधिष्ठाता ने कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक पर्व है। चिकित्सा क्षेत्र में भी उपकरण और संसाधन हमारे लिए देवतुल्य हैं, क्योंकि इन्हीं के माध्यम से हम मरीजों की सेवा और जीवन रक्षा का कार्य कर पाते हैं। उन्होंने स्टाफ और चिकित्सकों से अपील की कि उपकरणों का संरक्षण और सही उपयोग करना ही सच्ची पूजा है। पूजन कार्यक्रम में जयारोग्य अस्पताल समूह के अधीक्षक डॉ. सुधीर सक्सेना, डॉ. दिनेश उदैनिया, डॉ. अविनाश शर्मा, डॉ. अरविंद गुप्ता सहित न्यूरो-सर्जरी विभाग के चिकित्सक और स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से पूजन कर मरीजों की भलाई और अस्पताल के निरंतर प्रगति की कामना की।

Subscribe to my channel



