कलेक्टर ने विशेष डीएलसीसी की बैठक में की शासकीय प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा
12 जनवरी तक शत-प्रतिशत ऋण वितरित करने के दिये निर्देश

बड़वानी : कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को विशेष डीएलसीसी की बैठक आयोजित हुई । जिसमें कलेक्टर ने शासकीय प्रायोजित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुये बैंक शाखा प्रबंधको को 12 जनवरी तक स्वीकृत ऋण प्रकरणों में अनिवार्य रूप से राशि वितरण करने के निर्देश दिये । अन्यथा की स्थिति में उच्च स्तर पर कार्यवाही करने का पत्र भेजने की चेतावनी भी दी है।
बैठक के दौरान कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने 12 जनवरी को आयोजित रोजगार दिवस के अवसर पर लगने वाले शिविर में संबंधित विभागों एवं बैंको के शाखा प्रबंधको को हितग्राहीमूलक योजनाओं में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिये गये । बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि बैंको को ओडीओपी के केस प्राथमिकता से करना होगा, वहीं स्व-सहायता समूह की महिलाओं एवं विभिन्न योजनाओं में प्रकरण प्रस्तुत करने वाले आवेदको को उदारता से ऋण स्वीकृत करना होगा । जो बैंके अच्छा प्रदर्शन करेगी, उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा और जो बैंक अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगी उनके विरूद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव भेजा जायेगा ।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ ऋतुराजसिंह, एलडीएम बीआर प्रजापति सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे ।

Subscribe to my channel



