ये है कोरोना की अचूक दवा, बचाव के लिए आपको करना होगा ये

बड़ी खबर : कोरोना की तीसरी लहर की न केवल आमद हुई है बल्कि मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है । सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है ,जिसके तहत अब शादी समारोह में केवल 250 लोग शामिल हो सकेंगे, वहीं अंतिम संस्कार में 50 लोगों की सीमा तय की है । इसके अलावा स्कूलों को 50% क्षमता के साथ खोलने के आदेश सरकार की ओर से पहले ही जारी कर दिए गए हैं । कोरोना के लिए वैज्ञानिकों का दावा है कि वैक्सीन के सारे डोज लगने के बाद इम्युनिटी पावर बढ़ जाती है जो कोरोना से काफी हद तक लड़ने में मददगार साबित हुई है । पूरे देश में मध्य प्रदेश ने रिकॉर्ड कायम कर वैक्सीनेशन का कार्य किया है । अब स्कूली बच्चों यानी कि 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीनेशन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ।
जानिए किससे डरता है कोरोना
आजकल शहर के गली, नुक्कड़ और चौराहों पर यह चर्चा आम हो गई है कि कोरोना वैक्सीन या किसी दवाई से नहीं रुक सकता बल्कि कोरोना से यदि बचाव करना है तो ना केवल एहतियात बरतनी होगी बल्कि एक काम ऐसा है जिसे करने के बाद कोरोना उस व्यक्ति को छू भी नहीं पाएगा । खबर चर्चा में है कि यदि कोई व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है या भारतीय जनता पार्टी के किसी रैली , आंदोलन या अन्य कार्यक्रम में शामिल होता है तो उसे कोरोना नहीं होगा । कोरोना भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों से नदारद हो जाता है ।
किससे डरता है कोरोना
कोरोना से भले ही आम नागरिक या खास नागरिक सभी डरते हैं, लेकिन एक चर्चा खास है कि हमें कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि कोरोना जिन से डरता है वे है राजनेता । क्योंकि चुनाव के समय कोरोना उस क्षेत्र से गायब हो जाता है और यही सरकारों ने साबित करने की कोशिश की है । सरकार हर रोज स्वास्थ्य विभाग अमले के साथ बैठक कर नए – नए दिशा-निर्देश जारी कर रही है , तो वहीं चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है ,इसमें सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश भी शामिल है । ऐसे में सवाल वाजिब है कि क्या इन चुनावों में रैलियां, जनसभा नहीं होंगे , क्या प्रत्याशी जनसंपर्क नहीं करेंगे और यदि यह सब होगा तो फिर कोरोना से कैसे बचा जा सकता है । एक तरफ तो राजनेता अधिकारियों के माध्यम से कोरोना गाइडलाइन पालन कराने के निदा निर्देश का पालन कराने को लेकर जनता पर कड़ी कार्यवाही कर रहे हैं तो वही स्वयं उन्हीं के बनाए नियमों का उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं ।
नोट – कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराएं, मास्क लगाएँ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ,साथ ही अफवाहों पर ध्यान न दें ।

Subscribe to my channel



