ये सरकार ने नहीं समाजसेवी का बनाया शौचालय है, कल होगा उद्घाटन

मोहना : राज्य और केंद्र सरकार स्वच्छ भारत अभियान के लिए कितना भी कार्य कर रही हो लेकिन कई शहर और कई जगह धरातल पर स्वच्छ भारत अभियान अपनी दम तोड़ चुका है । लेकिन मोहना नगर पंचायत में एक समाजसेवी ने केवल स्वच्छता का ही नहीं बल्कि मोहना नगर के विकास का ऐसा बीड़ा उठाया कि जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी भी देखते रह गए । दरअसल समाजसेवी राधा कृष्ण धाकड़ बीते कई सालों से लगातार मोहना नगर में स्वच्छता और जनमानस की समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य कर रहे हैं । उन्होंने अपने पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री प्रभु दयाल धाकड़ जी की पुण्य स्मृति में जन सेवा में समर्पित करते हुए शौचालय का निर्माण मोहना बस स्टैंड पर कराया है जिसका उद्घाटन मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भितरवार विधायक लाखन सिंह यादव करेंगे ।
आपको बता दें कि समाजसेवी राधा कृष्ण धाकड़ जन कल्याण समिति के अध्यक्ष हैं । उन्होंने मोहना बस स्टैंड पर आमजन की सुविधा के लिए एक शौचालय निर्माण करने के लिए जिला प्रशासन नगर पंचायत सीएमओ सहित तमाम अधिकारियों को पत्र लिखा और कार्यालय पहुंचकर मांग की लेकिन जब किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो उन्होंने स्वयं अपने खर्चे पर शौचालय का निर्माण कराया । अब यह शौचालय जन सेवा को समर्पित होगा । दरअसल समाजसेवी राधा कृष्ण इससे पूर्व में भी कई जनहित के कार्य कर चुके हैं । उनके द्वारा मोहना में श्मशान घाट का कायाकल्प किया ,कचरा वाहन स्वयं के खर्च पर नगर में चलवाया, पेयजल की व्यवस्था करवाई गई ,इसके अलावा भी जरूरतमंदों के लिए समाजसेवी राधाकृष्ण धाकड़ के दरवाजे रात दिन खुले हुए हैं । आमजन के बीच चर्चा है कि राधा कृष्ण धाकड़ जैसा व्यक्ति ही नगर पंचायत मोहना का अध्यक्ष बनेगा तभी नगर का विकास हो पाएगा । राधा कृष्ण धाकड़ कांग्रेस पार्टी की ओर से नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद के दावेदार माने जा रहे हैं ।


Subscribe to my channel



