उफ़्फ़ ! कोरोना कुचलकर मर गया, भीड़ देख प्रशासन मौन
पोहरी के पवा मेले में उमड़ी भीड़, प्रशासन देखता रहा

शिवपुरी : सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कक्षा 12 वीं तक के स्कूलों को बंद करने के निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जारी कर दिए हैं । सरकार की ओर जारी दिशा निर्देश में किसी भी मेले के आयोजन की अनुमति नहीं हैं और इसका पालन कराने की जिम्मेदारी प्रशासन के कंधों ओर है । आज की भीड़ देखकर कोरोना या जान बचाकर भाग गया होगा या फिर भीड़ के पैरों तले दबकर मर गया होगा और कोरोना के कत्ल पर जिले का आँख मूंदकर बैठा रहा । आपको पढ़कर अजीब लग रहा होगा लेकिन आज की तस्वीरें यही बयाँ कर रही हैं ।

दरअसल पोहरी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित अति प्राचीन धार्मिक स्थल पवा पर प्रतिवर्ष मकर सक्रांति के अवसर पर मेले का आयोजन होता है और इस वर्ष भी आयोजन हुआ । मेले में आस्था रखने वालों का हुजूम उमड़ रहा था जबकि सरकार की ओर से किसी भी प्रकार के मेले के आयोजन की अनुमति नहीं है बावजूद इसके पवा पर न केवल आयोजन हुआ बल्कि बड़ी संख्या में भीड़ भी जमा हुई थी और वो भी प्रशासन की नाक के नीचे और आंखों के सामने । राजनेताओं और प्रशासन की लापरवाही के चलते ही कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है । आम आदमी की जिंदगी दांव पर लग रही है लेकिन शासन प्रशासन अपनी जिम्मेदारी भूल रहे हैं ।

Subscribe to my channel



