लोकतंत्र की मजबूती के लिये चौथे स्तम्भ की मजबूती आवश्यक- ऊर्जा मंत्री
हरीश वार्ता समाचार पत्र के विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए ऊर्जा मंत्री

लोकतंत्र की मजबूती के लिये चौथे स्तम्भ का मजबूत होना बहुत आवश्यक है, क्योंकि चौथे स्तम्भ यानि मीडिया ही समाज और सरकार के नाक कान और आँख होते हैं। मीडिया प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज और सरकार को सचेत करते रहते हैं। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को हरीश वार्ता साप्ताहिक समाचार पत्र के विमोचन अवसर पर यह बात कही।
ग्वालियर के फूलबाग स्थित प्रेस क्लब भवन में आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री ने पत्रकार बीमा निधि की राशि पिछले वर्ष के बराबर रखने का भरोसा देते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री जी के समक्ष पत्रकारों की यह मांग रखेंगें।
वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुरेश सम्राट ने कहा कि आज के दौर में समाचार पत्र प्रारंभ करना काफी चिनौतीपूर्ण कार्य है। समाचार पत्र के प्रकाशक एवं संपादक श्री हरीश चन्द्रा ने यह साहसिक निर्णय लिया है। श्री बच्चन बिहारी जी ने कहा कि समाचार पत्र निकालना ठीक वैसे ही है, जैसे सीमा पर तैनात रहकर देश की रक्षा करना। मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र माथुर ने कहा कि पत्रकार आज कठिन दौर में है। पत्रकार एवं समाचार पत्रों को चुनौतियों का सामना करना पढ रहा है। समाज को दिशा देने में समाचार पत्रों की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है। श्री सुरेश दंडौतिया का कहना था कि पत्रकारिता कठिन दौर में भी समाज को राह दिखाती है।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष व पत्रकार संघ के संस्थापक महासचिव श्री राजेश शर्मा ने पत्रकारों की मांगों से ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री सुरेश शर्मा ने किया। आरंभ में श्री हरीश चन्द्रा ने समाचार पत्र के प्रकाशन की भूमिका की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरीश चन्द्रा के पिता श्री परशुराम कुशवाह ने की। आभार श्री राजेन्द्र तलेगांवकर ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ व युवा पत्रकार उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel



