रात के अंधेरे में फूप थाने के मुहाने से गुजरते हैं रेत एवं गिट्टी से भरे ओवरलोड वाहन
बिना रॉयल्टी ओवरलोड वाहनों से वसूला जाता है समन,न देने पर होती है कार्यवाही

भिण्ड ( आकाश कुशवाह ) : फूप थाना इन दिनों वसूली का अड्डा बन गया है।जहां पर आप पैसों की दम पर कोई भी गैर कानूनी काम करवा सकते हैं। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है।कि रात के अंधेरे में रेत एवं गिट्टी से भरे ओवरलोड वाहन बिना रॉयल्टी के फूप थाने के मुहाने से गुजरते हैं।जिनसे थाने के ही किसी गुर्गे के द्वारा अवैध वसूली को अंजाम दिया जाता है। बता दें कि गिट्टी के ओवरलोड वाहन से 200 रुपये की वसूली की जाती है वही रेत के ओवरलोड डंफर से 1000 रुपए लिए जाते हैं।इतना ही नहीं रेत के ओवरलोड ट्रैक्टर से 500 रुपए वही तूरी(भुस) की ओवरलोड गाड़ी से 400 रुपए की वसूली की जाती है।कहीं ना कहीं यह आंख मिचोली लोगों की मौत का कारण बन रही है। इतना ही नहीं अवैध वसूली के लिए बिना नंबर प्लेट की बोलेरो गाड़ी का भी उपयोग किया जाता है।उस गाड़ी में वसूली करने के लिए कुछ दबंग लोग भी मौजूद रहते हैं।फूप थाने से प्रतिदिन सैकड़ों डंफर,कंटेनर एवं ट्रैक्टर गुजरते हैं।जिनसे करीब पचास हजार रुपये से अधिक की वसूली प्रतिदिन की जाती है।
नवागत पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश तो पकड़ी ओवरलोड छत्तीस गाड़ी
बता दे कि विगत दिनों पहले नवागत पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने फूप थाना प्रभारी को ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी को लेकर फूप थाना प्रभारी ने एक ही दिन में 36 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने का काम किया था। लेकिन यह कार्यवाही महज एक दिन की बनकर रह गई है। उसके बाद से प्रतिदिन सैकड़ों रेत से भरी गाड़ियां फूप थाने के मुहाने से गुजर रही हैं।जिनसे जमकर वसूली की जा रही है।
बिना रॉयल्टी वाहनों से वसूली जारी पूछा तो थाना प्रभारी को नहीं सूझा जवाब
बता दें कि जब फूप थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार छारी से बिना रॉयल्टी के ओवरलोड वाहनों का थाने से होकर गुजरने की जानकारी चाही तो थाना प्रभारी को कोई जवाब नही सूझा और थाना प्रभारी ने टाला मटोली करते हुए फोन को काटना ही मुनासिब समझा। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फूप थाना किस प्रकार चल रहा होगा।

Subscribe to my channel



