कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने किया ग्राम खड़कल पहुंचकर नल-जल योजना का निरीक्षण

बड़वानी : कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर ने मंगलवार को ग्राम खड़कल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने ग्राम में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यो का निरीक्षण कर, जहां ग्रामीणों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। वही पीएचई विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना के प्रावधान अनुसार ही घर में दिये जा रहे नल कनेक्शन को स्टेण्ड के साथ टोटी लगाकर देंगे। जिससे पानी का सदुपयोग हो सके। एवं अनावश्यक रूप से पानी बहकर ग्राम में कीचड़ न करने पाये।
इस दौरान अधिकारी द्वय ने ग्रामीणों को भी समझाईश दी कि नल-जल योजना उनकी सुविधा के लिए है। अतः वे इसका सदुपयोग करे, अनावश्यक रूप से टोटी निकालकर पानी को बहने न दे। साथ ही उन्होने ग्राम वासियों को प्रेरित किया कि घर-घर पहुंच रहे शुद्ध पेयजल का संचालन ग्राम पंचायत सही तरीके से कर सके। एवं आने वाले बिजली बिल की राशि भर सके, इसके लिए जरूरी है कि नल से जल ले रहे परिवार नियमित रूप से निर्धारित शुल्क ग्राम पंचायत में जमा करवाये।

Subscribe to my channel



